CPL का आयोजन सितम्बर में, सीईओ ने बीसीसीआई को दी IPL के लिए दूसरी विंडो तलाशने की चेतावनी

बीसीसीआई ने कोरोना वायरस के चलते आईपीएल को अगली जानकारी तक के लिए स्थगित कर दिया हैं।

By Raj Kumar - 18 Apr, 2020

बीसीसीआई ने कोरोना वायरस के चलते आईपीएल को अगली जानकारी तक के लिए स्थगित कर दिया हैं और माना जा रहा हैं कि अब बीसीसीआई सितम्बर या अक्टूबर में का आयोजन करवा सकता हैं। हालांकि सितम्बर में कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) भी होनी हैं और इसके सीईओ पीट रसेल को उम्मीद हैं कि वह इस बार का सीपीएल अपने तय कार्यक्रम पर ही आयोजित करवाएंगे।

इसी दौरान एशिया कप और टी-20 विश्वकप का आयोजन भी किया जाएगा और अगर बीसीसीआई इस समय आईपीएल आयोजित करता हैं तो जाहिर तौर पर अन्य सभी टूर्नामेंट का कार्यक्रम बदल दिया जाएगा।

"हम आईपीएल से टकराव नहीं चाहते। मुझे पता हैं कि बीसीसीआई शक्तिशाली हैं, लेकिन अन्य लीग और खिलाड़ियों पर भी गौर करना होगा," पीट रसेल ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा।

"मुझे लगता हैं कि आईपीएल सारे वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को खेलते देखना चाहेगा। इस स्थिति में सीपीएल से टकराव का कोई मतलब नहीं हैं, क्योंकि उनके अधिकतर स्टार खिलाड़ी हमारे साथ खेल रहे होंगे। मुझे नहीं लगता कि वे ऐसा चाहेंगे, वह किसी और समय अपनी विंडो तलाश सकते हैं," रसेल ने आगे कहा।

सीपीएल का आयोजन 19 अगस्त से 26 सितम्बर के बीच होना हैं। वेस्टइंडीज में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बेहद कम हैं, साथ ही इसके अन्य 6 मेजबान देशों में मरीजों की संख्या अब तक दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी हैं।

कोरोना वायरस के बारे में बात करते हुए रसेल ने कहा, "अच्छा हुआ कि यहां लॉकडाउन जल्दी शुरू हो गया। इसी कारण यहां ब्रिटेन जैसे हालात नहीं हुए। हालांकि हम सीपीएल तभी खेलेंगे, जब हालात पूरी तरह सामान्य होंगे।"

 

By Raj Kumar - 18 Apr, 2020

TAGS