12 साल पहले ब्रेंडन मैकुलम की धमाकेदार पारी के साथ हुई थी IPL की शुरुआत

बीसीसीआई ने आईपीएल की शुरुआत भारत के टी-20 विश्वकप जीतने के एक साल बाद 2008 में की थी, और अब तक इसके 12 संस्करण आयोजित हो चुके हैं।

By Raj Kumar - 18 Apr, 2020

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इस समय दुनिया की सबसे अमीर और बड़ी क्रिकेट लीग हैं। इसी लीग की सफलता को देखते हुए, दुनियाभर में कई देशों ने ऐसी लीग की शुरुआत की लेकिन इसके फैंस हर देश में मौजूद हैं। बीसीसीआई ने आईपीएल की शुरुआत भारत के टी-20 विश्वकप जीतने के एक साल बाद 2008 में की थी, और अब तक इसके 12 संस्करण आयोजित हो चुके हैं।

12 साल पहले आज ही के दिन 18 अप्रैल 2018 को शुरू हुई इंडियन प्रीमियर लीग का पहला ही मैच धमाकेदार रहा। यह मैच कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था। लीग के पहले ही मैच की पहली ही पारी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 222 रन जड़ दिए थे और कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने एक ऐसी पारी खेली थी, जिसे आईपीएल फैंस आज भी याद करते हैं।

मैकुलम ने इस मैच में मात्र 73 गेंदों पर 158 रन जड़ दिए थे और अपनी पारी के दौरान इन्होने 10 चौके और 13 छक्के लगाए थे। इस पारी के बदौलत ही कोलकाता नाईट राइडर्स का स्कोर 200 का आंकड़ा पार सका, जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम सिर्फ 82 रन ही बना पाई।

इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में राहुल द्रविड़, विराट कोहली, जैक कालिस और मार्क बाउचर जैसे खिलाड़ी मौजूद थे लेकिन बावजूद इसके उनका सिर्फ एक बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सकता था और कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैच को 140 रनों से जीत लिया था।

By Raj Kumar - 18 Apr, 2020

TAGS