IPL 2020 के स्थगित होने के बाद फैंस ने RCB को किया जमकर ट्रोल

शुरूआती रूप से आईपीएल 29 मार्च से 24 मई तक खेले जाने वाला था, लेकिन देश में लॉकडाउन के 3 मई तक बढ़ने के बाद इस लीग के होने की सम्भावना लगभग समाप्त हो चुकी हैं।

By Raj Kumar - 17 Apr, 2020

कोरोना वायरस महामारी का खेलों पर बहुत अधिक प्रभाव रहा हैं। विशेष तौर पर भारत में इस समय खेले जाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भी इससे प्रभावित हुआ हैं। शुरूआती रूप से आईपीएल 29 मार्च से 24 मई तक खेले जाने वाला था, लेकिन देश में लॉकडाउन के 3 मई तक बढ़ने के बाद इस लीग के होने की सम्भावना लगभग समाप्त हो चुकी हैं।

हालांकि बीसीसीआई अब भी स्थितियों पर अपनी नजर लगातार बनाए हुए हैं और कई तरह की अटकले लगे जा रही हैं। लेकिन इसी बीच अगली जानकारी तक आईपीएल स्थगित किये जाने के बाद सोशल मीडिया पूरी तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ट्रोल्स से भर गया हैं।

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पिछले कुछ वर्षों से अपने कमजोर प्रदर्शन के कारण काफी ज्यादा चर्चा में रही हैं। हालांकि टीम में विराट कोहली और एबी डीविलियर्स जैसे बड़े नाम हैं, लेकिन टीम का प्रदर्शन कभी भी उनके अनुरूप नहीं रहा हैं।

यहां तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानो में से एक माने जाने वाले विराट कोहली को आईपीएल में कप्तानी के लिए आलोचनाओं तक का सामना करना पड़ता हैं। आईपीएल 2020 के स्थगित होने के बाद फैंस लगातार आरसीबी को ट्रोल कर रहे हैं। कुछ कह रहे हैं कि आरसीबी अब आईपीएल से बाहर नहीं होगी तो कुछ कह रहे हैं कि यह आरसीबी के लिए सर्वश्रेष्ठ वर्ष हैं।

 

By Raj Kumar - 17 Apr, 2020

TAGS