वीरेंद्र सहवाग ने बताए अपने तीन सबसे बड़े उसूल, फैंस ने की सराहना

सहवाग ने शुक्रवार को अपने इन्स्टाग्राम पर ऐसा ही एक और मजेदार वीडियो पोस्ट किया, जिसमे वह अपने तीन सबसे बड़े उसूल बताते नजर आ रहे हैं।

By Raj Kumar - 11 Apr, 2020

  

वीरेंद्र सहवाग, जिनका क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा हैं, सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रीय रहते हैं और हमेशा कुछ न कुछ मजेदार पोस्ट करते रहे हैं, जिसके कारण उनके फैंस की संख्या काफी अधिक हैं।

सहवाग ने शुक्रवार को अपने इन्स्टाग्राम पर ऐसा ही एक और मजेदार वीडियो पोस्ट किया, जिसमे वह अपने तीन सबसे बड़े उसूल बताते नजर आ रहे हैं। "तीन उसूल हैं मेरे - आवेदन, निवेदन और दे दना दन," सहवाग ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Teen Usool hain mere - Aavedan, Nivedan aur De Dana Dan #stayhome

A post shared by Virender Sehwag (@virendersehwag) on

सहवाग के वीडियो पोस्ट करने के साथ ही फैंस ने कमेंट्स की बारिश कर दी और उनकी जमकर सराहना की। "लास्ट वाला बेस्ट हैं सर आपका, निवेदन तो बॉलर्स करते हैं फिर," एक यूजर ने कमेंट में लिखा। "किसी भी बॉलर की अच्छे से खबर लेते थे आप," एक अन्य यूजर ने लिखा।

सहवाग ने कुछ दिनों पहले ही एक अन्य वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमे वह सनी देओल के प्रसिद्द डायलॉग 'इन हाथों ने सिर्फ हथियार छोड़े हैं, चलाना नहीं भूले,' कहते नजर आ रहे हैं।

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

In haathon ne sirf hathyaar chhode hain, Chalana nahi bhoole #goodtimeswillcome #stayhome

A post shared by Virender Sehwag (@virendersehwag) on

 

By Raj Kumar - 11 Apr, 2020

TAGS