डीएसपी जोगिंदर शर्मा कोरोना वायरस से निपटने के लिए 24/7 घंटे कर रहे ड्यूटी, नहीं कर सकते मना

भारत की 2007 टी-20 विश्वकप जीत के हीरो जोगिंदर शर्मा इस समय COVID-19 से निपटने में मदद कर रहे हैं।

By Raj Kumar - 11 Apr, 2020

भारत की 2007 टी-20 विश्वकप जीत के हीरो जोगिंदर शर्मा इस समय COVID-19 से निपटने में मदद कर रहे हैं। इस समय हरयाणा के हिसार जिले में डीएसपी पद पर मौजूद जोगिंदर शर्मा यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इस 21 दिनों के लॉकडाउन में लोग अपने घरों में रहे और सरकारी निर्देशों का पालन करे, ताकि इस कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके जिसके कारण देशभर में 200 से अधिक लोगों की जान जा चुकी हैं। अपने इन्ही कर्तव्यों को निभाने के लिए उन्हें 24/7 उपलब्ध रहना पड़ता हैं।

"मेरा दिन रोजाना सुबह लगभग 6 बजे से शुरू होता हैं। आज मैंने 9 बजे शुरुआत की और मैं अभी (रात 8 बजे) घर लौट रहा हूं। लेकिन मुझे आपतकालीन कॉल के लिए तैयार रहना पड़ता हैं, तो प्रभावी रूप से में 24 घंटे ड्यूटी कर रहा हूं और मैं मन नहीं कर सकता," जोगिंदर शर्मा ने शुक्रवार को ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा

"जिस क्षेत्र को मुझे सबसे ज्यादा देखना पड़ता हैं, वह हिसार का ग्रामीण इलाका हैं। इस समय इसमें कई चेकपोस्ट का ध्यान रखना और ट्रक व बस ड्राईवरों के साथ ही सामान्य लोगो को वायरस के बारे में जानकारी देना शामिल हैं। सामान्य सन्देश यही हैं कि जब तक जरुरत न हों, घर से बाहर न निकले। अगर आप बिना किसी मतलब बाहर पाए तो हम कई कानूनों के तहत आप पर लीगल कदम उठा सकते हैं," जोगिंदर शर्मा ने आगे कहा।

सरकारी निर्देशों के हिसाब से लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई हैं, लेकिन जोगिंदर शर्मा के अनुसार पुलिस लोगों को जरूरी चीजें खरीदने के लिए बाहर आने की छूट देती हैं। "निश्चित तौर पर अगर लोग जरुरी घर के सामानों अथवा किसी मेडिकल आपात के कारण घरों से बाहर हैं तो हम उन्हें छोट देते हैं, बस उन्हें सोशल डिस्टेंस बनाएं रखने का ध्यान रखना हैं," उन्होंने कहा।

By Raj Kumar - 11 Apr, 2020

TAGS