गेंद को थूक से चमकाने पर बढ़ सकता हैं कोरोना संक्रमण का खतरा, ऐसा करने पर लग सकती हैं रोक

फेडरेशन यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न की महामारी विज्ञान विशेषज्ञ रिचर्ड ब्रैडबूरी ने इस मुद्दे पर बात करते हुए बताया था कि गेंद पर थूक लगाना एक बड़ा जोखिम होगा।

By Raj Kumar - 09 Apr, 2020

कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर के कई देशों में लॉकडाउन घोषित किया जा चुका हैं और सभी खेलों से जुड़ी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई हैं। अभी तक कोरोना का कोई भी इलाज सामने नहीं आया हैं, ऐसे में इससे बचाव पर बहुत अधिक ध्यान दिया जा रहा हैं। ऐसे में माना जा रहा हैं कि आने वाले समय में क्रिकेट में कुछ नए नियम सामने आ सकते हैं, जिनमे सबसे प्रमुख गेंद को चमकाने के लिए थूक का इस्तमाल करने पर पाबन्दी हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस के विषाणु थूक मैं 24 घंटे तक मौजूद रह सकते हैं, ऐसे में क्रिकेट मैचों में ऐसा करने पर रोक लग सकती हैं। क्रिकेट में अक्सर खिलाड़ी गेंद को चमकाने के लिए उस पर थूक लगाते हैं। हालांकि इस समय कोरोना वायरस के चलते सभी तरह के क्रिकेट मैचों को रोक दिया गया हैं। लेकिन जानकारों ने खेल की शुरुआत होने के बाद खिलाड़ियों को ऐसा करने से चेताया हैं।

फेडरेशन यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न की महामारी विज्ञान विशेषज्ञ रिचर्ड ब्रैडबूरी ने इस मुद्दे पर बात करते हुए बताया था कि गेंद पर थूक लगाना एक बड़ा जोखिम होगा। कोरोना के विषाणु सामान्य सतह पर काफी देर तक जीवित रह सकते हैं, जिससे इसके संक्रमण का खतरा बढ़ सकता हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी साउथ अफ्रीका के साथ घरेलु वनडे सीरीज के दौरान इस मुद्दे पर बयान दिया था। भुवनेश्वर कुमार ने बताया था कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गेंद पर थूक नहीं लगाएंगे।

By Raj Kumar - 09 Apr, 2020

TAGS