प्रज्ञान ओझा ने अपने उंचाई के डर को कम करने के लिए किया था यह काम, खुद को बताया बेवकूफ

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने इसी वर्ष फरवरी में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था।

By Raj Kumar - 08 Apr, 2020

पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने बुधवार को अपने एक ट्वीट में खुलासा किया कि उन्हें उंचाई से बहुत ज्यादा डर लगता हैं और फिर उन्हें लगा की उनके डर का सामना करने का सबसे अच्छा तरीका एक बंजी स्विंग हैं। "मुझे हमेशा से उंचाई का डर था, इसलिए मैंने सोचा की शायद यह मेरा इसका सामना करने का सबसे अच्छा तरीका हैं.. मैं बेवकूफ था! #bungeeswing," ओझा ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा, जिसमे वह बंजी स्विंग करते नजर आ रहे हैं।

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने इसी वर्ष फरवरी में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। ओझा ने 2008 में बांग्लादेश के खिलाफ एक वनडे मैच में भारत के लिए डेब्यू किया था। इसके बाद वह देश के लिए तीनो प्रारूपों में क्रिकेट खेले। ओझा ने अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में खेला था। दिलचस्प रूप से यह सचिन तेंदुलकर का भी अंतिम मैच था और इसके बाद उन्होंने संन्यास ले लिया था।

ओझा का आईपीएल करियर भी काफी अच्छा रहा हैं और उन्होंने इस पर भी अपना प्रभाव छोड़ा हैं। ओझा अब तक आईपीएल के 92 मैचों में खेले हैं, जहां उन्होंने 21.32 की स्ट्राइक रेट से 89 विकेट हासिल किये हैं।

ओझा इस समय सोशल मीडिया के जरिये लोगों को COVID-19 के प्रति जागरूक कर रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह इस 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान घरों में ही रहे।

By Raj Kumar - 08 Apr, 2020

TAGS