जयदेव उनादकट ने परिवार के साथ मिलकर किया पीएम केयर्स और सीएम रिलीफ फंड में दान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऐसी आपदाओं से निपटने के लिए पीएम केयर्स फंड का गठन किये जाने के बाद से कई खिलाड़ियों ने इसमें अपना योगदान दिया हैं।

By Raj Kumar - 08 Apr, 2020

भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने भी अपने परिवार के साथ मिलकर पीएम-केयर्स फंड और गुजरात के सीएम रिलीफ फंड में COVID-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए अपना सहयोग दिया हैं।

उनादकट ने ट्विटर पर एक बयान जारी किया जिसमे उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिन सभी के लिए चुनौतीपूर्ण थे और हमारा ध्यान इस बात पर होना चाहिए की हम एकजुट हो और जरूरतमंद लोगों की मदद करें।

"मैं और मेरा परिवार पीएम-केयर्स फंड और चीफ मिनीस्टर रिलीफ फंड (गुजरात) में अपना योगदान दे रहे हैं। इसके अलावा हम प्रवासियों को स्थानीय संगठनो के जरिये जरुरी चीजें उपलब्ध करवा रहे हैं।"

"पिछले कुछ दिन हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं। मैं उन सभी के लिए बहुत दुखी हूँ जो कोरोना वायरस के चलते दो वक्त की रोटी के लिए भी परेशान हो रहे हैं। आइये हम सब साथ मिलकर सकारात्मकता फैलाते हैं और जरूरतमंद लोगों के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं करें। घर रहिये, सुरक्षित रहिये," उनादकट ने अपने बयान में लिखा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऐसी आपदाओं से निपटने के लिए पीएम केयर्स फंड का गठन किये जाने के बाद से कई खिलाड़ियों ने इसमें अपना योगदान दिया हैं। जिनमे भारतीय कप्तान विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

 

By Raj Kumar - 08 Apr, 2020

TAGS