भारत में अब तक 4 हजार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं और लगभग 100 लोगों की जान जा चुकी हैं।
भारत में इससे निपटने के लिए पीएम मोदी ने पहले ही 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया था और सभी नागरिकों को घरों में रहने के निर्देश दिए गए थे। इसके साथ ही कई बड़े नाम पीएम केयर्स फंड में डोनेशन देकर कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में आगे आये हैं।
गौतम गंभीर ने भी इस कार्य में अपना कदम आगे बढ़ाया और अपने एमपीएलएडी फंड से मेडिकल उपकरणों के लिए 50 लाख दान किये ताकि कोरोना वायरस के मरीजो का इलाज किया जा सके। हालांकि गौतम गंभीर ने बताया की उनके प्रयासों के बाद भी राज्य सर्कार कोई ख़ास कदम नहीं उठा रही हैं, जिसके बाद गंभीर 50 लाख और दान किये ताकि इससे मेडिकल स्टाफ के लिए जरुरी सामान खरीदें जा सके।
गंभीर ने इस दौरान दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया और कहा कि पहले उनका घमंड उन्हें वो 50 लाख लेने की इजाजात नहीं दे रहा था। गंभीर के इस ट्वीट का सोमवार को अरविन्द केजरीवाल ने जवाब दिया और बताया की समस्या पैसे की नहीं बल्कि पीपीई किट्स की उपलब्धता की हैं।
"गौतम जी, आपके ऑफर के लिए धन्यवाद। समस्या पैसों की नहीं हैं अपितु पीपीई किट्स की उपलब्धता की हैं। हम आपके आभारी होंगे अगर आप उन्हें अभी पाने में हमारी मदद कर सकते हैं, दिल्ली सरकार उन्हें खरीद लेगी। धन्यवाद," केजरीवाल ने गंभीर के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा।
हालांकि गंभीर को केजरीवाल का ये जवाब पसंद नहीं आया और उन्होंने कहा की कुछ समय पहले केजरीवाल का सहायक ये कह रहा था कि उनके पास फंड की कमी हैं और अब दिल्ली सीएम किट्स की कमी बताकर उसके बयान को काट रहे हैं। गंभीर ने गुस्सा जताते हुए कहा कि यह समय कुछ करने का हैं और वह बेसब्री से सीएम के किसी कदम को उठाने का इन्तजार कर रहा हैं।
भारत में अब तक 4 हजार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं और लगभग 100 लोगों की जान जा चुकी हैं। इस मुश्किल परिस्थिति में अभी भी यह तय नहीं हुआ हैं की लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाएगा या इसे 21 दिन बाद समाप्त कर दिया जाएगा।