सोमवार (6 अप्रैल) तक भारत में 4 हजार से भी अधिक कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी हैं, जिनमे से 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहे अनुसार रविवार रात 9 बजे पूरे देश ने अपने घरों और बालकनी पर दीये और मोमबत्तियां जलाई। यह कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत की एकजुटता को दिखाने के लिए किया गया था। हालांकि पीएम मोदी की 'दीया जलाओ' अपील के बाद देशभर में कई लोग पटाखें जलाते नजर आये।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने ऐसे लोगों को चेतावनी दी हैं। गंभीर ने रविवार को एक ट्वीट करके कहा कि यह कोई त्यौहार नहीं हैं जो लोग पटाखें फोड़ रहे हैं।
"भारत, घर में रहिये! हम अभी भी लड़ाई के मध्य में हैं। यह पटाखें जलाने के लिए कोई त्यौंहार नहीं हैं! #IndiaFightsCorona" गंभीर ने अपने ट्वीट में लिखा।
गंभीर ने सोमवार को एक और घोषणा की और बताया की उन्होंने अरविंद केजरीवाल की सरकार को दिल्ली में मेडिकल उपकरणों के लिए 50 लाख का ओर डोनेशन दिया हैं, ताकि दिल्ली में COVID-19 के मरीजों का जल्द से जल्द इलाज करवाया जा सके। गंभीर ने इससे पहले भी 50 लाख रुपए दान किये थे और अब उनकी कुल रकम एक करोड़ हो गई हैं।
भारतीय सरकार द्वारा शुरूआती चरणों में ही उठाए गए क़दमों के बावजूद कोरोना वायरस अपनी जड़ें देश में जमाता जा रहा हैं। सोमवार (6 अप्रैल) तक भारत में 4 हजार से भी अधिक कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी हैं, जिनमे से 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी हैं। अकेले दिल्ली में ही इस समय 500 से अधिक कोरोना वायरस के मरीज हैं।