भारत में अब तक 4,314 मामले दर्ज हो चुके हैं और 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी हैं।
दिग्गज पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अब तक सोशल मीडिया के जरिये लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक कर रहे थे, लेकिन अब वह आर्थिक रूप से भी लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। रविवार को उन्होंने एक ट्वीट के जरिये बताया कि उन्होंने पीएम केयर्स रिलीफ फंड में 50 लाख रुपए दान किये हैं।
साथ ही युवराज सिंह ने इस दौरान यह भी बताया कि वह रविवार रात 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहे अनुसार 9 मिनट तक दिए जलाने वाले है।
"हम मजबूत होते है, जब हम साथ खड़े होते हैं। मैं आज रात 9 बजे 9 मिनट तक मोमबत्ती जलाने वाला हूँ। क्या आप मेरे साथ हैं? एकजुटता के इस विशेष दिन पर, मैंने पीएम केयर्स फंड में 50 लाख रुपए दान किये हैं। कृपया आप भी थोड़ा बहुत कीजिये!" युवराज ने अपने ट्वीट में जानकारी देते हुए लिखा।
भारत ने वायरस के शुरूआती प्रभावों को देखते हुए ही महत्वपूर्ण कदम उठाए और देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया। बावजूद इसके देशभर में कोरोना वायरस के आंकड़ों में वृद्धि देखि गई हैं। भारत में अब तक 4,314 मामले दर्ज हो चुके हैं और 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी हैं।