आईपीएल बाद में भी हो सकता हैं, इस समय हमें लोगों की जान बचाने की जरुरत : सुरेश रैना

सुरेश रैना ने हाल ही में COVID-19 का सामना करने के लिए 52 लाख रुपए का दान किया था।

By Raj Kumar - 04 Apr, 2020

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना, जो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं, ने हाल ही में आईपीएल के बारे में बात करते हुए कहा कि आईपीएल का लोग इन्तजार कर सकते हैं लेकिन लोगों की जिंदगियां उससे कहीं ज्यादा अहम हैं। "इस समय यह सब कुछ लोगों की जिंदगियों के बारे में हैं। इस समय आईपीएल इन्तजार कर सकता हैं लेकिन लोगों की जिंदगियां ज्यादा महत्वपूर्ण हैं," पीटीआई के साथ एक विशेष इंटरव्यू में सुरेश रैना ने कहा।

"हम सभी को लॉकडाउन पर सरकार के निर्देशों का पालन करना हैं, नहीं तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। जब जिंदगी बेहतर होगी, तब हम आईपीएल के बारे में सोचेंगे। इस समय बहुत सारे लोगों की जान जा रही हैं, जिन्हें हमें बचाना होगा," रैना ने कहा।

33 वर्षीय रैना इस समय अपने परिवार के साथ घर पर ही हैं, और सोशल मीडिया के जरिये लोगों के बीच जागरूकता फैला रहे हैं। "मैं लॉकडाउन में आराम कर रहा हूँ, खाना पका रहा हूं, बच्चों के साथ खेल रहा हूँ। जिंदगी में क्रिकेट के अलावा भी कितना कुछ हैं करने को," रैना ने कहा।

सुरेश रैना ने हाल ही में COVID-19 का सामना करने के लिए 52 लाख रुपए का दान किया था। जिसमे से 31 लाख रुपए पीएम केयर्स फंड में और 21 लाख रुपए सीएम केयर्स फंड में जमा करवाए गए थे।

By Raj Kumar - 04 Apr, 2020

TAGS