दानिश कनेरिया ने पाकिस्तानी अल्पसंख्यको के लिए युवराज और हरभजन से मांगी मदद

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की बदहाली को देखते हुए दानिश कनेरिया ने भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और युवराज सिंह से मदद मांगी हैं।

By Raj Kumar - 03 Apr, 2020

दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस से अब तक 10 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और लगभग 50 हजार लोग अपनी जान गवां चुके हैं। आर्थिक रूप से कमजोर पाकिस्तान जैसे देश में तो हालात और भी खराब हैं और ऐसी भी खबरें सामने आई हैं कि यहां की सरकार अल्पसंख्यकों के लिए कोई कदम नहीं उठा रही हैं।

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की बदहाली को देखते हुए दानिश कनेरिया ने भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और युवराज सिंह से मदद मांगी हैं। कनेरिया ने एक ट्वीट के जरिये युवराज और हरभजन से आग्रह किया कि वह एक वीडियो बनाकर पाकिस्तानी अल्पसंख्यकों की मदद करें।

"मैं युवराज सिंह और हरभजन सिंह से आग्रह करता हैं कि वह पाकिस्तानी अल्पसंख्यकों के लिए भी वीडियो बनाए। #coronacrisis के इस मुश्किल समय में उन्हें आपकी मदद चाहिए," कनेरिया ने अपने ट्वीट में लिखा। साथ ही कनेरिया ने एक लिंक भी दिया जहां पर उन्होंने डोनेशन के जरिये मदद मांगी।

युवराज सिंह ने कुछ दिनों पहले ही पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की तारीफ करते हुए लोगों से उनकी मदद करने का आग्रह किया था। हालांकि लोगों ने ऐसा तो नहीं किया बल्कि इसके लिए उन्होंने युवराज को ही ट्रोल कर दिया।

शाहिद अफरीदी भी इस समय पकिस्तान में जरुरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं और इसी के लिए उन्होंने भी युवराज और हरभजन से एक वीडियो बनाने की मदद मांगी थी।

By Raj Kumar - 03 Apr, 2020

TAGS