भारत में कोरोना से जुड़े अब तक 2,000 से भी अधिक पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं और 80 से अधिक लोगों की जान जा चुकी हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी भारत में कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं, लेकिन फिर भी स्थिति धीरे-धीरे गंभीर होती जा रही हैं। ऐसे में पीएम मोदी अब कुछ अलग तरीके से इसका सामना करने की तैयारी कर रहे हैं। शुक्रवार दोपहर को पीएम मोदी ने खेलमंत्री किरण रिजूजू समेत लगभग 49 भारतीय खिलाड़ियों से वीडियो कांफ्रेंस पर बात की।
पीएम मोदी ने इस दौरान लगभग 30 मिनट तक सभी खिलाड़ियों से बात की। इनमे पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, पीवी सिंधु और हिमा दास, मैरी कॉम और विश्वनाथन आनंद जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल थे।
बैडमिंटन प्लेयर साईं प्रणीत ने इसका एक वीडियो भी पोस्ट किया हैं, जिसमे पीएम मोदी बता रहे हैं कि उन्हें विश्वास हैं कि सामूहिक रूप से वह देश में फैली इस आपदा का सामना कर सकते हैं। साथ ही पीएम मोदी सभी खिलाड़ियों से कह रहे हैं कि उन्हें भारतीय टीम की तरह इस मुश्किल घड़ी का सामना करना हैं।
पीएमओ के अनुसार इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने हेल्थ केयर वर्कर्स और पुलिस अधिकारियों का पूरा ध्यान रखने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।
मंत्रालय से जुड़े कुछ सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि सभी खिलाड़ियों से आग्रह किया गया हैं कि वह सोशल मीडिया के जरिये लोगों में जागरूकता फैलाएं। इन खिलाड़ियों के फैंस की संख्या पूरे देश में काफी ज्यादा हैं और इससे कोरोना वायरस से लड़ने में काफी मदद मिल सकती हैं।