युवराज सिंह का खुलासा, धोनी और कोहली की कप्तानी में नहीं मिला सौरव गांगुली जैसा समर्थन

युवराज सिंह के नाम 40 टेस्ट मैचों में 1,900 रन, 304 वनडे मैचों में 8,701 रन और 58 टी-20 मैचों में 1,177 रन दर्ज हैं।

By Raj Kumar - 01 Apr, 2020

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली से एक कप्तान के तौर पर वह समर्थन नहीं मिला जो सौरव गांगुली ने उन्हें दिया था

युवराज सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी 2020 के दौरान सौरव गांगुली की कप्तानी में अपना डेब्यू किया था। इसके अलावा युवराज सिंह, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, एमएस धोनी और विराट कोहली की कप्तानी में भी खेल चुके हैं। हालांकि अपने करियर का सबसे अधिक समय उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही बिताया हैं।

"मैं सौरव गांगुली की कप्तानी में खेल चुका हैं और उनसे मुझे बहुत समर्थन मिला। फिर माही (धोनी) ने कमान संभाली। सौरव और माही के बीच चुनना मुश्किल हैं। मेरी सौरव गांगुली के साथ अधिक यादें हैं क्योंकि उनसे मुझे ज्यादा समर्थन मिला था। मुझे उस तरह का समर्थन माही या विराट से नहीं मिला," युवराज ने स्पोर्टस्टार से बात करते हुए कहा।

युवराज सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के दौरान विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम में वापसी की थी। हालांकि इस दौरान उनका प्रदर्शन इतना बेहतर नहीं रहा, जिसके कारण एक बार फिर से उन्हें भारतीय टीम से बाहर बैठना पड़ा, जिसके बाद युवराज सिंह ने 10 जून 2019 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

युवराज सिंह के नाम 40 टेस्ट मैचों में 1,900 रन, 304 वनडे मैचों में 8,701 रन और 58 टी-20 मैचों में 1,177 रन दर्ज हैं। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनो प्रारूपों में उनके नाम 148 विकेट भी दर्ज हैं।

By Raj Kumar - 01 Apr, 2020

TAGS