देश के लिए खेलने के सपने को खुद पर दबाव नहीं बनने दे रहे श्रेयस गोपाल

कोरोना वायरस के चलते कुछ समय पहले ही बीसीसीआई ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया था, जो इससे पहले 29 मार्च से शुरू होने वाला था।

By Raj Kumar - 01 Apr, 2020

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी ऑलराउंडर श्रेयस गोपाल ने मंगलवार को एक इंटरव्यू में बताया कि उनके मन में भी भारतीय टीम के लिए खेलने की इच्छा हैं, लेकिन इसके बारे में लगातार सोचकर वह खुद पर दबाव नहीं डाल रहे हैं।

द रॉयल्स पॉडकास्ट के पहले एपिसोड में अपने स्पिन कंसलटेंट ईश सोढ़ी से बात करते हुए कर्नाटक के लेग स्पिनर गोपाल ने बताया कि भारतीय टीम के लिए खेलना उनका सपना हैं और इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर अपना स्थान पाना चाहते हैं।

"मैं भी देश के लिए खेलना चाहता हूं, फिर चाहे कोई भी प्रारूप हो। अगर में भारत के लिए खेल पाया, तो मुझे खुद पर बहुत गर्व होगा। मैं खुद पर बहुत ज्यादा दबाव नहीं डालता। मैं आईपीएल का लुत्फ उठाता हूं। लेकिन जाहिर हैं कि निजी तौर पर मैं भी एक दिन देश के लिए खेलना चाहता हूं," 26 वर्षीय गोपाल ने कहा।

कोरोना वायरस के चलते कुछ समय पहले ही बीसीसीआई ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया था, जो इससे पहले 29 मार्च से शुरू होने वाला था। इस समय भारत इस खतरनाक वायरस से निपटने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन में हैं।

बीसीसीआई इस समय अक्टूबर-नवम्बर में आईपीएल को करवाने का विचार कर रही हैं। हालांकि यह तभी संभव हैं जब आईसीसी अपने टी-20 विश्वकप के कार्यक्रम को बदलने का निर्णय लेता हैं, जो इसी वर्ष के अंत में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा।

गोपाल से जब राजस्थान रॉयल्स के साथ उनके अनुभव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, "टीम की सबसे अच्छी बात वह संस्कृति हैं जो हम बनाते हैं। टीम के बैठकों में हर कोई अपनी राय रखता हैं, फिर चाहे हैं XI का हिस्सा हो या नहीं।"

By Raj Kumar - 01 Apr, 2020

TAGS