पीएम नरेंद्र मोदी ने इस महामारी से निपटने के लिए 28 मार्च को पीएम केयर्स फंड का गठन किया था और लोगों से इसमें अपना सहयोग देने का आग्रह किया था।
पूरी दुनिया के साथ ही भारत भी इस समय कोरोना वायरस की मार झेल रहा हैं। भारत में कोरोना वायरस के 1,300 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 38 लोगों की जान जा चुकी हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस महामारी से निपटने के लिए 28 मार्च को पीएम केयर्स फंड का गठन किया था और लोगों से इसमें अपना सहयोग देने का आग्रह किया था।
"माननीय प्रधानमंत्री जी के आग्रह को ध्यान में रखते हुए, किंग्स XI पंजाब ने #COVID19 से लड़ने के लिए #PMCARES में अपना सहयोग दिया हैं। #SaddeFans, आप भी अपनी भूमिका निभाये और इस कदम का समर्थन कीजिये," किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी मदद की जानकारी देते हुए ट्वीट में लिखा।
हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 3 करोड़, रोहित शर्मा ने 80 लाख, सुरेश रैना ने 52 लाख और सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख देकर इसमें अपना सहयोग दिया था।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी 51 करोड़ की बड़ी राशी पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने का फैसला किया हैं।