डेविड वार्नर ने इस बेहतरीन वजह के कारण अपना सिर किया शेव, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को किया चैलेंज

वॉर्नर ने भी इस चैलेंज को आगे बढाते हुए विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस और मार्कस स्टोइनिस को इसे करने के लिए कहा हैं।

By Raj Kumar - 31 Mar, 2020

  

ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने उन हीरोज को समर्थन जताने का नया तरीका अपनाया हैं जो लोगों की जान बचाने के लिए अपनी जान खतरे में डालकर कोरोना वायरस का सामना कर रहे हैं। दुनियाभर के मेडिकल और सुरक्षा अधिकारी इस समय अपनी जान खतरे में डालकर लोगों की मदद कर रहे हैं और डेविड वॉर्नर ने उनकी प्रशंसा की हैं।

डेविड वॉर्नर ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया हैं, जिसमे उन्हें अपना सिर शेव करते देखा जा सकता हैं। उन्होंने इसके बाद की एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमे उनके सिर में काफी कम बाल नजर आ रहे हैं और इसके जरिये उन्होंने एक संदेश भी दिया। "मुझे चैलेंज किया गया हैं उन लोगों के समर्थन में अपना सिर शेव करने के लिए जो आगे आकर #Covid-19 का सामना कर रहे हैं। मुझे लगता हैं कि मेरा डेब्यू वह अंतिम बार था जब मैंने ऐसा किया था। पसंद हो या न हो," वॉर्नर ने कैप्शन में लिखा।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Been nominated to shave my head in support of those working on the frontline #Covid-19 here is a time lapse. I think my debut was the last time I recall I’ve done this. Like it or not??

A post shared by David Warner (@davidwarner31) on

ऑस्ट्रेलियाई अखबार के मुताबिक वहां अभी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 4,000 से भी अधिक हैं और 19 लोग Covid-19 के कारण अपनी जान गवां चुके हैं।

वॉर्नर ने भी इस चैलेंज को आगे बढाते हुए विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस और मार्कस स्टोइनिस को अपना सिर शेव करके इन हीरोज के प्रति अपना समर्थन दिखाने को कहा जो कोरोना वायरस का सामना कर रहे हैं।

  

By Raj Kumar - 31 Mar, 2020

TAGS