विराट कोहली ने सोमवार को सोशल मीडिया पर पीएम केयर्स रिलीफ फंड में की गई मदद की जानकारी दी थी, लेकिन रकम का खुलासा नहीं किया था।
कोरोना वायरस ने इस समय दुनियाभर में तबाही मचाई हुई हैं और भारत में भी इसके एक हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। भारत में इसे फैलने से रोकने के लिए इस समय 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया हैं, जो 14 अप्रैल को समाप्त होगा, नतीजन हर भारतीय नागरिक को इस समय घर में ही रहने की सलाह दी गई हैं, चाहे वह कोई बड़ा सेलेब्रिटी ही हो।
हालांकि भारत में ऐसे लोगों की संख्या बहुत ज्यादा हैं जो दिहाड़ी मजदूरी पर जीते हैं, नतीजन इतने कम मामले होने के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर पड़ा हैं। हालांकि सरकार इससे बड़े स्तर पर निपटने की तैयारी कर रही हैं, जिसके लिए उन्होंने जनता का साथ मांगा हैं और उन्हें पीएम अथवा सीएम केयर्स रिलीफ फंड में डोनेशन देने का आग्रह किया हैं, ताकि इस पैसे का इस्तमाल इस आपदा से निपटने के लिए किया जा सका हैं।
इसमें बड़े से लेकर छोटे तक, देश के हर व्यक्ति ने अपने अनुसार अपना योगदान दिया। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, जो पिछले काफी समय से सोशल मीडिया के जरिये लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे थे, ने काफी समय तक इसे लेकर कोई कदम नहीं उठाया। लेकिन सोमवार को उन्होंने एक ट्वीट करके जानकारी दी कि उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर पीएम केयर्स रिलीफ फंड में अपना योगदान दे दिया हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने रकम का खुलासा नहीं किया, जिसके लिए फैंस ने उनकी काफी सराहना भी की।
अब इस दान की गई रकम का खुलासा एक न्यूज एजेंसी ने किया हैं। आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मिलकर पीएम केयर्स रिलीफ फंड में कुल 3 करोड़ रुपयों का योगदान दिया हैं।
हालांकि विराट कोहली पहले नहीं हैं, जिन्होंने इसमें अपना योगदान दिया हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, सौरव गांगुली, गौतम गंभीर और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी भी इसमें अपना योगदान दे चुके हैं। खुद बीसीसीआई ने इसके लिए 51 करोड़ की मदद का वादा किया हैं।