विराट कोहली, अनुष्का शर्मा ने पीएम और सीएम राहत कोष में योगदान करने का किया वादा

भारत में कोरोना वायरस के अब तक 1,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 29 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

By Raj Kumar - 30 Mar, 2020

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और पत्नी अनुष्का शर्मा ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पीएम, और सीएम राहत कोच में अपना सहयोग करने का वादा किया हैं।

विराट कोहली ने इस बात की जानकारी एक ट्वीट के जरिये दी। "अनुष्का और मैं पीएम-केयर फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) को अपना सहयोग दे रहे हैं। इतने लोगों की पीड़ा को देखकर हमारा दिल टूट रहा है और हमें उम्मीद है कि हमारे योगदान से किसी तरह से हमारे साथी नागरिकों के दर्द को कम करने में मदद मिलेगी," कोहली ने अपने ट्वीट में लिखा।

इस योगदान के बाद विराट कोहली उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं जो पहले ही इस आपदा से लड़ने के लिए अपना योगदान दे चुकी हैं। सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, पीवी सिन्धु, बजरंग पुनिया अन्य ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस आपदा से लड़ने के लिए बड़ा योगदान दिया हैं।

विराट और अनुष्का पिछले काफी समय से अपने सोशल मीडिया के जरिये लोगों से बीच इस बीमारी को लेकर जागरूकता फ़ैलाने के का काम कर रहे हैं।

भारत में कोरोना वायरस के अब तक 1,000 से भी अधिक मामले सामने आ चुके हैं और देश में इस समय 21 दिनों का लॉकडाउन जारी हैं। इस खतरनाक वायरस के कारण देश में सभी खेल कार्यक्रम रोक दिए गए हैं, और देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान पहुंचा हैं।

By Raj Kumar - 30 Mar, 2020

TAGS