सीएबी ने शुक्रवार को बताया कि मुखर्जी ने भी अपनी एक महीने की सैलरी पश्चिम बंगाल राज्य आपातकालीन राहत कोष को दान करने के लिए कहा हैं।
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने शुक्रवार को बताया कि ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर सुजान मुखर्जी अपनी एक महीने की सैलरी COVID-19 से लड़ने के लिए पश्चिम बंगाल राज्य आपातकालीन राहत कोष को दान करेंगे।
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन पहले ही संयुक्त रूप से 25 लाख दान करने की घोषणा कर चुका हैं, जबकि सीएबी के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने भी तेजी से फैल रही इस खतरनाक बीमारी से लड़ने के लिए 5 लाख रुपए दान किये हैं।
"मुखर्जी ने भी अपनी एक महीने की सैलरी पश्चिम बंगाल राज्य आपातकालीन राहत कोष को दान करने के लिए कहा हैं," बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने एक बयान में कहा।
इसके अलावा मुखर्जी ने लोगों के लिए खाने के सामान की भी व्यवस्था की जो कोलकाता मैदान में मौजूद कई क्रिकेट मैदानों में लोगों को बांटे गए। सीएबी अध्यक्ष अविषेक डालमिया के आग्रह पर कई अन्य सदस्य भी यहाँ आगे आये हैं।
भारत में कोरोना वायरस के अब तक लगभग 900 मामले सामने आ चुके हैं और गंभीर होती स्थिति को देखकर पहले ही देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया जा चुका हैं। हालांकि तब भी लगातार इसके मामले बढ़ रहे हैं, जिससे निपटने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही हैं और कई लोग इसमें आगे आकर अपना समर्थन कर रहे हैं।