कोरोना वायरस से प्रभावित जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचा रही हैं गौतम गंभीर फाउंडेशन

भारत में कोरोना वायरस के अब तक लगभग 900 पुष्ट मालमे सामने आ चुके हैं और 20 से अधिक लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

By Raj Kumar - 28 Mar, 2020

कोरोना वायरस के कारण इस समय भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया हैं, लेकिन इसी बीच कई ऐसे जरुरतमंद लोग है जो या तो इस स्थिति में अपने घर से दूर फंस गए हैं, या उनके पास घर नहीं हैं, जहां वे जाकर रह सके। गौतम गंभीर फाउंडेशन ऐसे ही लोगों तक अपनी मदद पहुंचा रही हैं और उनके लिए खाने और अन्य चीजों की व्यवस्था कर रही हैं।

इसकी जानकारी खुद गौतम गंभीर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी। "इंसानियत हमारी पहचान हैं और जरुरतमंदो को खाना खिलाना हमारी जिम्मेदारी। जीजीएफ ने कदम उठाया हैं, आप भी उठायें। साथ मिलकर हम जीत सकते हैं। जय हिंद #GGF #IndiaFightsCorona," गंभीर ने अपने ट्वीट में लिखा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया था, ताकि इस खतरनाक वायरस को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि वायरस से लड़ने के लिए यह जरुरी कदम हैं और लोगों की जान बचाना अब उनकी प्राथमिकता हैं।

कोरोना वायरस के कारण विश्वभर में अब तक लगभग 6 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और 23 हजार से अधिक लोग अपनी जान गवां चुके हैं। भारत में भी अब तक इसके लगभग 900 पुष्ट मालमे सामने आ चुके हैं और 20 से अधिक लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

By Raj Kumar - 28 Mar, 2020

TAGS