इस भारतीय क्रिकेटर के साथ कभी सेल्फ-आइसोलेशन में नहीं रहना चाहते जोस बटलर

जोस बटलर ने बताया कि कैसे उन्हें पिछले साल हुए उस रनआउट की याद दिलाई जाती हैं, जिसके कारण अश्विन को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

By Raj Kumar - 27 Mar, 2020

 

इंग्लैंड के जोस बटलर और भारतीय स्पिनर के बीच आईपीएल के पिछले सीजन में क्या हुआ था, शायद हर क्रिकेट फैन को याद होगा। मंकेडिंग के इस विवाद के कारण क्रिकेट फैंस दो भागों में बट गए थे, जहां कुछ लोग इसे अश्विन की चतुराई मान रहे थे कई इसे खेल की मर्यादा के खिलाफ बता रहे थे।

स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट पर बात करते हुए जोस बटलर ने एक बार इस बारे में बात कि और उस विवाद की यादों को ताजा कर दिया। बटलर ने इस पॉडकास्ट पर बात करते हुए बताया कि रविचंद्रन अश्विन शायद वह अंतिम इंसान होंगे जिसके साथ वह सेल्फ आइसोलेशन में जाना चाहेंगे।

"शायद रविचंद्रन अश्विन। उस विवाद को अब एक साल बीत गया हैं। मैं हमेशा मेरी उन तस्वीरों के साथ ट्वीट करता रहता हूं कि 'सुरक्षित रहिये, बाहर मत निकलिए'," बटलर ने इस पर बात करते हुए कहा।

हाल ही में रविचंद्रन अश्विन ने भी इसी घटना का उदाहरण देते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील की थी, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।

"हाहा, किसी ने मुझे ये भेजा और कहा कि इस रनआउट को हुए एक साल बीत गया हैं। देश के लॉकडाउन में जाने के बाद यह उनके लिए एक अच्छा उदाहरण हैं। बाहर मत निकलिए। अंदर रहिये, सुरक्षित रहिये! #21DayLockdown," आश्विन ने अपने ट्वीट के कैप्शन में लिखा।

 

By Raj Kumar - 27 Mar, 2020

TAGS