प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना वायरस को रोकने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया हैं।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने गुरुवार को ट्विटर पर ऐसे लोगों के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया जो कोरोना वायरस के कारण लगे 21 दिन के लॉकडाउन के बावजूद घरों से बाहर निकलकर बेफिक्र घूम रहे हैं और नियमों की धज्जिय उड़ा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया हैं, जो 14 अप्रैल को समाप्त होगा।
हरभजन सिंह ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमे कुछ लोग पुलिस के लोगों पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं और उन्हें वहां से भगा रहे हैं।
"हमें पुलिस के प्रति हमारे इस घटिया रवैये को बदलना होगा। ये न भूलें की वो हमारी जान बचाने के लिए अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं। उनके भी परिवार हैं लेकिन वो देश के लिए अपने ड्यूटी कर रहे हैं। क्यों हम एक बार के लिए अपने घर पर नहीं बैठ सकते ताकि बेहतर कल देख सकें। कृपया थोड़े समझदार बनिए," हरभजन सिंह ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए वीडियो के कैप्शन में लिखा।
हरभजन सिंह भी इस समय सरकार के निर्देशों अनुसार घर पर ही अपना समय बिता रहे हैं और साथ ही सोशल मीडिया के जरिये अन्य लोगों से भी घरों में रहने का आग्रह कर रहे हैं।