कोरोना वायरस के कारण भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया गया हैं और श्रेयस अय्यर अभी घर में ही समय बिता रहे हैं।
कोरोना वायरस के कारण विश्वभर में सभी खेल कार्यक्रम रोक दिए गए हैं, और क्रिकेट, फुटबॉल या कोई भी अन्य खेल आयोजित नहीं किया जा रहा हैं। भारत के पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित करने के बाद भारतीय क्रिकेटरों के पास भी मनोरंजित होने का कोई जरिया नहीं बचा हैं।
ऐसे में अधिकतर क्रिकेटर सोशल मीडिया पर फैंस से बात करके अपना समय व्यतीत कर रहे हैं और फैंस के सवालों का जवाब दे रहे हैं। श्रेयस अय्यर भी ऐसे ही खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने बुधवार को काफी समय तक फैंस से बात की और उनके सवालों के जवाब दिए।
25 वर्षीय श्रेयस अय्यर ने 2017 में भारत के लिए डेब्यू किया था और इस समय वह एकदिवसीय टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। भारतीय टीम के साथ ही वह आईपीएल में भी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हैं, जिसके कारण उनके फैंस की संख्या काफी ज्यादा हैं।
हाल ही में उनके एक फैन ने उनसे ट्विटर पर भारतीय टीम के सबसे फनी खिलाड़ी के बारे में पूछा तो उन्होंने हँसते हुए सभी की उम्मीदों के अनुरूप युजवेंद्र चहल का नाम लिया, जो फैंस के बीच चहल टीवी के लिए काफी मशहूर हैं और आज-कल अपने टिकटॉक वीडियो के जरिये भी सुर्खियां बटोर रहे हैं।