भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं : श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर भारत के लिए अब तक 18 वनडे और 22 टी-20 मैच खेल चुके हैं।

By Raj Kumar - 26 Mar, 2020

एकदिवसीय क्रिकेट में अपनी जगह बना चुके युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अब भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट भी खेलना चाहते हैं। श्रेयस अय्यर इस समय एकदिवसीय मैचों में भारत के लिए नंबर 4 के महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं और ऐसा माना जा रहा हैं कि एक बार भारतीय टीम वर्ष के अंत में फिर से टेस्ट मैच खेलना शुरू करेगी तो श्रेयस अय्यर यहां एक बड़े खिलाड़ी की जगह ले सकते हैं।

हाल ही में ट्विटर पर फैंस से बात करते हुए जब किसी ने उनसे उनकी टेस्ट मैचों को लेकर महत्वकांक्षा जाननी चाही तो उन्होंने बताया कि वह इस मौके का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। "असली टेस्ट यही हैं। यह हर क्रिकेटर का सपना होता हैं कि वह टेस्ट क्रिकेट खेले। मैं सफेद कपड़ों में अपने देश के लिए खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं," अय्यर ने अपने ट्वीट में लिखा।

श्रेयस अय्यर ने इस दौरान उनके साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा के बारे में भी बात की और बताया कि वह अपने साथियों का काफी खयाल रखते हैं। अय्यर ने यह भी बताया कि सचिन तेंदुलकर, केविन पीटरसन, एबी डीविलियर्स, रोहित शर्मा और विराट कोहली उनके रोल मॉडल हैं।

कोरोना वायरस के चलते देशभर में लागू हुए लॉकडाउन के बाद श्रेयस अय्यर घर में ही अपना समय बिता रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिये फैंस से बात कर रहे हैं। कोरोना वायरस के असर को देखते हुए इस समय भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किए गया हैं जो 14 अप्रैल को समाप्त होगा। 

By Raj Kumar - 26 Mar, 2020

TAGS