भारत को विश्वकप जिताने वाला ये खिलाड़ी अब सड़क पर खाकी वर्दी में देश को कोरोना वायरस से बचा रहा हैं

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखकर पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया हैं।

By Raj Kumar - 25 Mar, 2020

पूर्व भारतीय क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा इस समय हरयाणा पुलिस में डीएसपी पद पर कार्यरत हैं और देश को कोरोना वायरस से लड़ने में मदद कर रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी, और उसे सफल बनाने के लिए पूरी पुलिस फाॅर्स का इस्तमाल किया जा रहा हैं, जिसमे जोगिंदर शर्मा भी शामिल हैं।

जोगिंदर सड़कों पर लोगों को जागरूक करने के साथ ही उन्हें घर से बाहर निकलने के लिए भी मना कर रहे हैं और इसके कुछ तस्वीरें उन्होंने एक ट्वीट करके भी साझा की। "कोरोना वायरस का बचाव एकमात्र उपाय हैं, आइये साथ मिलकर इस चुनौतीपूर्ण समय का सामना करते हैं। कृपया हमारा साथ दें, जय हिंद," जोगिंदर शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा।

जोगिंदर शर्मा को मुख्य रूप से वर्ल्ड टी-20 2007 के फाइनल के लिए जाना जाता हैं, जहां उन्होंने अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी करके टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। मैच के अंतिम ओवर में शुरूआती 2 गेंदों पर 7 रन देने के बाद अब अंतिम 4 गेंदों पर 6 रनों बनाने थे और स्ट्राइक पर पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ मौजूद थे।

हालांकि अगली ही गेंद पर जोगिंदर शर्मा ने मिस्बाह को आउट किया और भारत ये मैच जीतकर पहले वर्ल्ड टी-20 का विजेता बन गया। इसके बाद से जोगिंदर शर्मा ने कोई भी मैच नहीं खेला, लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस के मन में वह हमेशा के लिए बस गए।

By Raj Kumar - 25 Mar, 2020

TAGS