भारत में अब तक 500 से अधिक लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और स्थिति गंभीर होती जा रही हैं।
कोरोना वायरस का असर भारत में बढ़ता जा रहा हैं जिसके कारण 10 से अधिक लोगों की भारत में मौत हो चुकी हैं जबकि 500 से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए देश में अब तक 500 से अधिक शहरों को लॉकडाउन किया जा चुका हैं। हालांकि अब भी कुछ लोग ऐसे हैं जो स्थिति को गंभीरता से लिए बिना घरों से बाहर घूम रहे हैं।
ऐसे ही लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए अब भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने एक शानदार कदम उठाया हैं। अश्विन ने मंगलवार को ट्विटर पर अपना नाम बदलकर "lets stay indoors India" कर दिया और लोगों से घरों में सुरक्षित रहने का निवेदन किया।
हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार (22 मार्च) को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था, जिसका समर्थन कई सारे अन्य क्रिकेटरों ने भी किया था। हालांकि इसके बावजूद कुछ लोग घरों से बाहर निकलकर घूमते नजर आये जिसके बाद कई शहरों को लॉकडाउन कर दिया गया।
जानकारी के लिए बता दें कि अब तक 4 लाख से अधिक लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 16 हजार से अधिक लोग अपनी जान गवां चुके हैं। इसका एक बड़ा प्रभाव खेल जगत पर भी पड़ा हैं और सभी खेल कार्यक्रम अगली जानकारी तक के लिए रोक दिए गए हैं। भारत में भी आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया हैं।