कोरोना वायरस से विश्व में अब तक लाखों लोग संक्रमित हो चुके हैं और 16,000 से अधिक लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
कोरोना वायरस ने इस समय पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा हैं और विश्वभर में अब तक 16,000 से अधिक लोग इसके कारण जान गवां चुके हैं। भारत में भी इसका असर लगातार बढ़ रहा हैं, जिसके कारण 31 मार्च तक दिल्ली, यूपी पंजाब और राजस्थान जैसे कई राज्यों को बंद कर दिया गया हैं।
कोरोना वायरस की शुरुआत चीन की वुहान सिटी से हुई थी, जिसके कारण विश्वभर में हो रही मौतों का जिम्मेदार चीन को ही ठहराया जा रहा हैं और कई दिग्गज क्रिकेटरों ने भी चीन पर इसी कारण अपना रोष व्यक्त किया था। हाल ही में शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब वीडियो में चीन पर गुस्सा जताते हुए कहा था कि आप कुत्ता, बिल्ली और चमकादड़ कैसे खा सकते हैं, और अब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भी चीन पर अपना गुस्सा जाहिर किया हैं।
पीटरसन ने मंगलवार को कई सारे ट्वीट किये और चीन को कोरोना वायरस फ़ैलाने का जिम्मेदार बताते हुए उन पर गुस्सा जताया और साथ ही लोगों से घरों में सुरक्षित रहने का निवेदन किया।
"यह महामारी कैसे फैली ? कोरोना वायरस का स्त्रोत वुहान का एक गन्दा बाजार हैं जहां जिंदा और मुर्दा जानवर बैचे जाते हैं," पीटरसन ने अपने पहले ट्वीट में लिखा।
इसके बाद एक अन्य ट्वीट में पीटरसन ने बताया की यहां के बाजारों में जीवित जानवरों को पकाया जाता हैं। "मुझे चीन के एक बाजार का वीडियो भेजा गया, जहां एक जीवित कुत्ते को उबलते पानी में पकाया जा रहा था!!!!! और अब दुनिया लॉकडाउन में हैं," पीटरसन ने कहा।
इसके बाद पीटरसन ने कुछ और ट्वीट किये जहां उन्होंने लोगों से सुरक्षित रहने और जानवरों के गैरकानूनी धंधे को रोकने की बात कही।