मयंक अग्रवाल और फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने कोरोना वायरस के कारण घर पर शुरू की एक्सरसाइज

बीसीसीआई ने कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखकर सभी खिलाड़ियों को घर में ही रहने की सलाह दी हैं।

By Raj Kumar - 23 Mar, 2020

कोरोना वायरस के कारण सभी जिम बंद होने के बाद भारतीय टेस्ट ओपनर मयंक अग्रवाल घर पर अपना अधिकतर समय वर्कआउट करते हुए बिता रहे हैं। रविवार को बीसीसीआई ने मयंक अग्रवाल की कुछ तस्वीरें पोस्ट कि जिसमे वह घर के लॉन एरिया में स्ट्रेंथ बढ़ाने की एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं।

"#TeamIndia के ओपनर मयंक अग्रवाल घर से फिटनेस गोल्स देते हुए," बीसीसीआई ने मयंक अग्रवाल की तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा। भारतीय फील्डिंग कोच आर श्रीधर को भी इस दौरान अपने खिलाड़ियों को घर से ही फिटनेस टिप्स देते हुए देखा गया।

इसका एक वीडियो इंडियन क्रिकेट टीम के आधिकारिक इन्स्टाग्राम पेज पर भी पोस्ट किया गया जिसमे श्रीधर को एब्स की एक्सरसाइज करते देखा जा सकता हैं।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Stay indoors and stay fit. Our fielding coach @coach_rsridhar giving us major fitness goals from home ????????

A post shared by Team India (@indiancricketteam) on

कोरोना वायरस का भारतीय क्रिकेट पर अब तक काफी बड़ा असर पड़ा है और कई बड़े टूर्नामेंट रोक दिए गए हैं। बीसीसीआई ने पहले तो साउथ अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज को रद्द किया और फिर आईपीएल को भी 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया जो पहले 29 मार्च से शुरू होने वाला था।

By Raj Kumar - 23 Mar, 2020

TAGS