IPL 2020: डेविड वॉर्नर कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद आईपीएल खेलने के लिए तैयार

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने इस कोरोना वायरस के कारण समय सभी विदेशी यात्राओं पर रोक लगा रखा हैं।

By Raj Kumar - 20 Mar, 2020

बीसीसीआई ने आईपीएल 13 को कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे और विदेशी खिलाड़ियों के भारत न पहुंच पाने के कारण 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया हैं। लेकिन अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर के मैनेजर ने बताया हैं कि अगर आईपीएल होता हैं तो डेविड वॉर्नर किसी भी स्थिति में यहाँ आने के लिए तैयार हैं।

ऑस्ट्रलियाई सरकार ने भी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए असीमित समय तक सभी यात्रों पर प्रतिबन्ध लगा दिया हैं, जिसके कारण देश का कोई भी व्यक्ति दूसरे देश में नहीं जा सकता हैं। हालांकि वॉर्नर के मैनेजर जेम्स ने कहा हैं कि अगर टूर्नामेंट होता हैं तो वॉर्नर उसमे हिस्सा जरुर लेंगे।

"अगर आईपीएल का 13वां चरण आयोजित होता है तो वार्नर हिस्सा लेने की इच्छा रखते हैं, भले ही दुनिया भर में कोविड-19 महामारी का प्रकोप जारी रहे," जेम्स ने द एज से बात करते हुए कहा।

आईपीएल में इस बार 17 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हिस्सा लेने वाले थे और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड अभी भी इस पर विचार कर रहा हैं कि वह खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति दे या नहीं।

हालांकि यह काफी हद तक डेविड वॉर्नर और 16 अन्य खिलाड़ियों, जिनमे स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस और ग्लेन मैक्सवेल भी शामिल हैं, पर निर्भर करेगा कि वह ये जोखिम उठाना चाहते हैं या नहीं।

By Raj Kumar - 20 Mar, 2020

TAGS