विश्वकप 2007 में आयरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान को मिली हार के बाद बॉब वूल्मर होटल के कमरे में मृत पाए गए थेा।
पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में आज का दिन कोई भी क्रिकेटर याद नहीं करना चाहता हैं, जिसका कारण 13 साल पहले घटी वो दो घटनाएं हैं जिन्होंने पूरे पाकिस्तान क्रिकेट को झकझोर कर रख दिया था।
यह दोनों घटनाएं आज ही के दिन 2007 में घटी थी जब वेस्टइंडीज की धरती पर वनडे विश्वकप खेला जा रहा था। विश्वकप में पाकिस्तान को ग्रुप बी में रखा गया था जिसमे उनके साथ जिम्बाब्वे, आयरलैंड और वेस्टइंडीज की टीम थी। पाकिस्तान की टीम इस समय काफी मजबूत मानी जाती थी और उनके ग्रुप स्टेज का तीसरा मुकाबला आयरलैंड के साथ था।
माना जा रहा था कि पाकिस्तान की टीम इस मैच को आसानी से जीत जायेगी लेकिन बारिश और खराब लाइट से बाधित रहे इस रोमांचक मुकाबले को आयरलैंड की टीम ने 3 विकेट से अपने नाम किया और पाकिस्तान को विश्वकप से बाहर का रास्ता दिखाया। इस मैच में पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 132 रनों पर सिमट गई थी जो उनके लिए एक बहुत बड़ा झटका था।
इस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बॉब वूल्मर थे जिनका जन्म भारत के कानपुर में हुआ था। मैच के कुछ घंटो बाद ही वूल्मर अपने होटल के कमरे में मृत पाए गए थे, जिसका कारण कुछ ने टीम की हार का सदमा और कुछ ने दिल के दौरे को बताया। घटना की जांच भी हुई लेकिन अंत में इसे एक प्राकृतिक मौत घोषित कर दिया गया।
कानपुर में जन्मे वूल्मर इंग्लैंड के लिए अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट भी खेल चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 19 टेस्ट और 6 वनडे मैच खेले थे जबकि घरेलु क्रिकेट में भी उनका करियर काफी लम्बा रहा था। वूल्मर के नाम घरेलु क्रिकेट में 19,000 से अधिक रन और 800 से अधिक विकेट दर्ज हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वूल्मर ने साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी टीमों को भी कोचिंग दी। उन्हें 2004 में पाकिस्तान का कोच बनाया गया था।