वीरेंद्र सहवाग ने 70 साल पुराने गाने से की कोरोना वायरस के कारण बनी स्थिति की तुलना

विश्वभर में अब तक कोरोना वायरस से 175,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 7,000 से अधिक लोगों की इस खतरनाक वायरस के कारण जान जा चुकी हैं।

By Raj Kumar - 18 Mar, 2020

कोरोना वायरस के कारण भारत और आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया हैं जबकि साउथ अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज को भी रद्द कर दिया गया हैं। विश्वभर में इसके कारण अब तक 7000 लोगों की मौत हो चुकी हैं और स्थिति बेहद गंभीर हैं लेकिन इस बीच भी सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का फनी अंदाज जारी हैं।

सहवाग ने बुधवार को 1952 में रिलीज़ हुई फिल्म 'सकी' का एक गाना 'कीजिये नजारा दूर दूर से' ट्विटर पर पोस्ट किया और इसे वर्तमान में कोरोना वायरस की स्थिति से जोड़कर बताया, जहां लोग अन्य लोगों से मिलने और छूने से बच रहे हैं। "ऐसे समय में उपयुक्त हैं। दूर से #SocialDistancing," सहवाग ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा।

गौरतलब हैं कि विश्वभर में अब तक कोरोना वायरस से 175,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 7,000 से अधिक लोगों की इस खतरनाक वायरस के कारण जान जा चुकी हैं। भारत में भी इसके 120 से अधिक पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं और तीन लोगों की जान भी जा चुकी हैं।

स्थिति को गंभीर होती देख सरकार ने आम जनता के लिए कुछ सामान्य निर्देश जारी किये हैं। जिनमे भीड़भाड़ वाली जगहों से बचना, किसी को हाथ मिलाने से बचना, हाथों को धोना और बीमारी के कोई भी लक्षण आने पर इसकी जांच करवाना शामिल हैं।

By Raj Kumar - 18 Mar, 2020

TAGS