PSL 2020: कोरोना वायरस के कारण पीसीबी ने सेमीफाइनल से कुछ घंटे पहले रद्द किये सभी मैच

कुछ दिनों पहले पीसीबी ने पीएसएल के बचे हुए मैचों को खाली स्टेडियम में करवाने का निर्णय लिया था, लेकिन अब इसे पूरी तरह स्थगित कर दिया गया हैं।

By Raj Kumar - 17 Mar, 2020

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखकर आज (17 मार्च) को पीएसएल के सेमीफाइनल से पहले ही बचे हुए सभी मैचों को स्थगित कर दिया गया हैं। टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले आज खेले जाने थे जबकि फाइनल 18 मार्च को खेला जाना तय था।

इससे पहले पीसीबी ने टूर्नामेंट के इस कार्यक्रम को बदलकर इसे 4 दिन पहले कर दिया था और सभी मैच खाली स्टेडियम में करवाने का निर्णय लिया था। हालांकि महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए अंत में पीसीबी ने टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला लिया।

लीग को स्थगित करने की जानकारी पाकिस्तान सुपर लीग के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी गई, जहां उन्होंने बताया की पाकिस्तान सुपर लीग को अभी के लिए स्थगित कर दिया गया और भविष्य में इसके कार्यक्रम को फिर से तैयार करवाया जाएगा जिसकी जानकारी दे दी जायेगी।

आज पीएसएल का पहला सेमीफाइनल मुकाबला पेशावर जाल्मी और मुल्तान सुल्तांस के बीच गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना था जबकि इसके बाद कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच दूसरा सेमीफाइनल होना था।

पाकिस्तानी में अब तक कोरोना वायरस के 184 मामले सामने आ चुके हैं, जिसके कारण कई विदेशी खिलाड़ी पहले ही पीएसएल छोड़कर वतन लौट चुके हैं। मंगलवार को इसके रद्द होने पर शाहिद अफरीदी ने भी निराशा जताई।

"पीएसएल को इस तरह समाप्त होते देखना निराशाजनक हैं, लेकिन स्वास्थ्य और सुरक्षा सबसे आगे हैं, विशेष तौर पर उनके लिए जो अपने घर वापस लौट रहे हैं। यह निर्णय पहले भी लिया जा सकता था, शायद टेबल टॉपर को ट्रॉफी सौंपी जानी चाहिए थी ?" शाहिद अफरीदी ने अपने ट्वीट में लिखा।

 

By Raj Kumar - 17 Mar, 2020

TAGS


RELATED ARTICLE