Women's T20WC 2020: भारतीय टीम का अंतिम ग्रुप स्टेज मुकाबला श्रीलंका के साथ, मैच प्रीव्यू

महिला टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुँचने वाली भारत पहली टीम हैं।

By Raj Kumar - 28 Feb, 2020

आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुँचने वाली भारत पहली टीम बन गई हैं, हालाँकि ग्रुप स्टेज में उनका एक मुकाबला अभी भी बाकी हैं, जो शनिवार को श्रीलंका के साथ खेला जाएगा। भारतीय टीम भले ही सेमीफाइनल में पहुँच चुकी हैं लेकिन कई खिलाड़ियों के लिए यह मुकाबला सिर्फ औपचारिक न होकर फॉर्म में वापसी का अच्छा मौका होगा।

भारतीय टीम के लिए अपने शुरुआत तीन मैचों के दौरान शेफाली वर्मा सबसे बड़ा प्लस पॉइंट बनकर उभरी हैं, जो लगातार टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब हो रही हैं। साथ स्मृति मंधना भी इस मैच के लिए उपलब्ध हैं जो इस दौरान शेफाली का साथ दे सकती हैं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर अभी तक टीम की जीत में कोई योगदान नहीं दे पाई हैं। कौर को शुरुआत तीनो मैचों में बल्लेबाजी का मौका मिला लेकिन वह रन नहीं बना सकी, साथ ही गेंदबाजी में भी वह सफल नहीं रहे।

कौर के साथ ही जेमिमा रोड्रिक्स भी अभी तक अपने स्तर के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं कर सकी हैं, जो टीम के लिए चिंता का विषय हैं। दोनों के पास इस मैच में अपनी फॉर्म हासिल करने का मौका होगा। भारतीय टीम की गेंदबाजी इस टूर्नामेंट में अब तक काफी असरदार रही हैं और इस मैच में भी उनके ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद हैं।

दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम अब तक खेले दोनों मैचों में जीत नहीं हासिल कर सकी हैं और अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिन्दा रखने के लिए उन्हें किसी भी हालत में इस मैच को जीतना होगा। टीम को दोनों ही मैचों में कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने अच्छी शुरुआत प्रदान की हैं, लेकिन इस दौरान कोई भी अन्य बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका। हालांकि गेंदबाजी में टीम उद्देशिका प्रबोधनी और श्रीवरदाने काफी हद तक असरदार रहे हैं और भारतीय टीम के लिए समस्या उत्पन्न कर सकते हैं।

भारत की संभावित टीम: शेफाली वर्मा, स्मृती मंधाना, तानिया भाटिया, जेमिमाह रोड्रिक्स, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, वेद कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़।

श्रीलंका की संभावित टीम: हसिनी परेरा, चमारी अट्टापट्टू, उमेशा थिमाशीनी, अनुष्का संजीवनी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अमा कंचना, शशिकला श्रीवरदाने, हर्षिता माडवी, कविषा दिलहारी, सुगंधिका कुमारी, उद्देशिका प्रबोधनी।

By Raj Kumar - 28 Feb, 2020

TAGS


RELATED ARTICLE