शारजाह स्टेडियम में खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान के बीच टेनिस बॉल क्रिकेट मैच

यह टूर्नामेंट 8-13 मार्च के बीच खेला जाएगा, जिसमे भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 11 मार्च को शारजाह स्टेडियम में होगा।

By Raj Kumar - 27 Feb, 2020

कट्टर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होंगे जब टेनिस बॉल क्रिकेट के 10पीएल विश्वकप का तीसरा सीजन शुरू होगा। यह मुकाबला 11 मार्च को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जब दोनों देशों की विशेष रूप से तैयार की गई टीम एक-दूसरे का सामना करेगी।

इस टूर्नामेंट में हमें टेनिस बॉल क्रिकेट के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलते नजर आयेंगे। यह सीजन की तरह 8-13 मार्च तक शारजाह स्टेडियम में खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो हमें इस टूर्नामेंट के फाइनल दिन यहाँ नजर आयेंगे, जिन्हें 'फेस ऑफ़ टूर्नामेंट' बनाया गया हैं।

भाररत की टीम को इस दौरान भरत लोहार कोचिंग देंगे जबकि उनका प्रबंधन जावेद शेख द्वारा किया जाएगा, जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान की लाइनअप को आसिफ मुमताज कोचिंग देंगे जबकि उस्मान मंज़ूर उनका प्रबंधन संभालेंगे।

भारत और पाकिस्तान के बीच शारजाह में अंतिम मुकाबला 2013-14 के अंडर-19 एशिया कप फाइनल में हुआ था। इससे पहले दोनों देशों की सीनियर टीमों यहाँ वर्ष 2000 में एक त्रिकोणीय सीरीज खेली थी, जिसमे साउथ अफ्रीका भी शामिल थी।

10पीएल टूर्नामेंट का आयोजन यूएई की एक कंपनी पेट्रोमन के द्वारा किया जाता हैं। इसके पहले दो सीजन में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। इस बार टूर्नामेंट में टीमों की संख्या 20 रखी गई हैं, जिसमे 40 से अधिक टीमों ने अपनी दिलचस्पी दिखाई हैं।

By Raj Kumar - 27 Feb, 2020

TAGS


RELATED ARTICLE