मुशफिकुर रहीम से बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने की पाकिस्तान दौरे पर जाने की गुजारिश

बांग्लादेश ने इसी महीने टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी स्टेडियम में खेला था, जिसे पाकिस्तान ने 44 रनों से जीत लिया था।

By Raj Kumar - 26 Feb, 2020

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम से पाकिस्तान दौरे के लिए हामी भरने का निवेदन किया हैं। बीसीबी अध्यक्ष के अनुसार खिलाड़ियों को सिर्फ अपने बारे में न सोचकर देश के बारे में सोचना चाहिए और सिर्फ मुशफिकुर को नहीं अपितु वार्षिक अनुबंध में शामिल हर खिलाड़ी को इस दौरे के लिए तैयार रहना चाहिए हैं।

बांग्लादेश की टीम को अगले महीने पाकिस्तान दौरे पर जाना हैं, परन्तु टीम के कुछ खिलाड़ी सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान जाने के लिए तैयार नहीं हैं, जिनमे मुश्फिकुर रहीम भी शामिल हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष नजमुल हसन के अनुसार उन्हें अपनी मानसिकता में बदलाव करना चाहिए।

"मैं मुशफिकुर रहीम से पाकिस्तान दौरे पर जाने की उम्मीद करता हूँ। सिर्फ वही नहीं, मैं चाहता हूँ की अनुबंध में शामिल हर खिलाड़ी पाकिस्तान जाने के लिए तैयार रहे। कोई सिर्फ अपने बारे में नहीं सोच सकता, उसे देश के बारे में भी सोचना होगा," नजमुल हसन ने अपने बयान में कहा।

बांग्लादेश ने इसी महीने टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी स्टेडियम में खेला था, जिसे पाकिस्तान ने 44 रनों से जीत लिया था। मुशफिकुर रहीम इस मैच के दौरान भी टीम के साथ नहीं थे। इसी सीरीज का दूसरा टेस्ट अगले महीने खेला जाएगा लेकिन मुशफिकुर रहीम टीम के पहले दौरे के सफल होने के बावजूद पाकिस्तान जाने के लिए तैयार नहीं हैं।

By Raj Kumar - 26 Feb, 2020

TAGS


RELATED ARTICLE