कुमार संगाकारा ने 42 वर्ष की आयु में जड़ा 43वां टी-20 अर्द्धशतक

संगाकारा ने बुधवार को एमसीसी के लिए खेलते हुए मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ 35 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली थी।

By Raj Kumar - 20 Feb, 2020

बुधवार को कुमार संगाकारा की मेरीलिबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने पाकिस्तान दौरे पर शाहिद अफरीदी की मुल्तान सुल्तांस के साथ अंतिम मैच को 72 रनों से जीत लिया। मैच में कप्तान कुमार संगाकारा ने टीम का नेतृत्व करते हुए 35 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली और रवि बोपारा के साथ चौथे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की।

कुमार संगाकारा के अर्द्धशतक की बदौलत एमसीसी की टीम 20 ओवर में 184/4 का बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही और फिर उन्होंने मुल्तान सुल्तांस को 18 ओवर में सिर्फ 112 के स्कोर पर समेट दिया।

बुधवार को कुमार संगाकारा की आयु 42 वर्ष 115 दिन थी और वह अब टी-20 में अर्द्धशतक लगाने वाले चौथे सबसे अधिक उम्र के कप्तान बन गए हैं। टी-20 इतिहास में कप्तान के तौर पर सबसे अधिक उम्र में अर्द्धशतक लगाने का रिकॉर्ड मोजाम्बिक के कलीम शाह के नाम दर्ज हैं। इनसे पहले यह रिकॉर्ड मिस्बाह-उल-हक के नाम दर्ज था जिन्होंने 2017 में 42 वर्ष 259 वर्ष की आयु में 61 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

स्कोरकार्ड :

 

By Raj Kumar - 20 Feb, 2020

TAGS


RELATED ARTICLE