विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को लॉरेस स्पोर्टिंग मोमेंट अवार्ड जीतने पर दी बधाई

सचिन तेंदुलकर को 2000-2020 तक के लिए लॉरेस स्पोर्टिंग मोमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं।

By Raj Kumar - 18 Feb, 2020

दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को 2000-2020 तक के सर्वश्रेष्ठ लॉरेंस खेल लम्हे पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं। विश्वकप 2011 में जब सचिन तेंदुलकर अपना अंतिम विश्वकप खेल रहे थे, तब भारतीय टीम ने जीत के बाद उन्हें कंधे पर उठाकर पूरे मैदान पर चक्कर लगाया था। इस पल को "कैरिड ऑन द शोल्डर्स ऑफ ए नेशन" का नाम दिया गया था। सचिन के लिए भी यह पल बेहद भावुक कर देने वाला था क्योंकि इससे पहले वह 5 विश्वकप खेल चुके थे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए थे।

इस अवार्ड से कुछ दिन पहले ही विराट कोहली और युवराज सिंह जैसे क्रिकेटर अपने फैंस से सचिन को वोट देने का निवेदन करते नजर आये थे। "एक दोस्त, साथी, मेंटर और एक आइकॉन। आइये साथ मिलकर लॉरेस स्पोर्टिंग मोमेंट 2000-2020 के लिए सचिन पाजी को वोट करे," विराट ने अपने ट्वीट में लिखा।

और अब सचिन के यह अवार्ड जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उनको इसकी बधाई दी हैं। "सचिन पाजी को प्रतिष्ठित लॉरेस स्पोर्टिंग मोमेंट अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर बधाई। यह एक बड़ी उपलब्धि हैं और हमारे देश के लिए एक गर्व का पल," विराट ने सचिन को बधाई देते हुए अपने ट्वीट में लिखा।

 

By Raj Kumar - 18 Feb, 2020

TAGS


RELATED ARTICLE