डोनाल्ड ट्रम्प करेंगे अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन

अहमदाबाद में 100 मिलियन डॉलर की लागत से बन रहे इस स्टेडियम का क्षमता लगभग 1.10 लाख दर्शक होगी।

By Raj Kumar - 13 Feb, 2020

अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम, जिसका नाम बदलकर अब सरदार पटेल स्टेडियम कर दिया गया हैं, 1.10 लाख लोगों की क्षमता के साथ दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा। इससे पहले यहाँ पर मौजूद 53 हजार दर्शकों की क्षमता वाले मोटेरा स्टेडियम को 2015 में तोड़ दिया गया था। अहमदाबाद में बन रहा यह स्टेडियम भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट हैं।

अहमदाबाद में इस स्टेडियम का काम लम्बे समय से जारी है और पिछले कई महिनो से यह चर्चा में भी हैं, और खबरों की माने तो यूनाइटेड स्टैट्स ऑफ़ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24-25 फरवरी को अपने भारत दौरे के दौरान इस स्टेडियम का उद्घाटन कर सकते हैं।

ऐसा माना जा रहा हैं कि दोनों ही देशों के प्रमुख स्टेडियम से एक रैली भी निकालेंगे, जिसमे लाखो लोगों के शामिल होने की उम्मीद हैं। हाल ही में संवादाताओं से बात करते हुए कहा कि वह एक समय में 40-50 हजार लोगो को ही रैली में संबोधित कर पाते हैं, और उन्हें इतने लोगों के बीच अच्छा नहीं लगेगा।

"उन्होंने (मोदी) कहा हैं कि कई मिलियन लोग होंगे। मेरी एकमात्र समस्या यह हैं कि पिछली रात हम सिर्फ 40-50 हजार लोग थे... मुझे यहाँ बहुत बहुत अच्छा नहीं लगने वाला हैं। वहां 5-7 मिलियन लोग होंगे एअरपोर्ट से लेकर नए स्टेडियम तक," ट्रम्प ने द वायर से बात करते हुए कहा।

"आप जानते हैं कि वह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम हैं। वह (मोदी) इसे बना रहे हैं। वह लगभग बन चुका हैं और दुनिया में सबसे बड़ा हैं," ट्रम्प ने आगे कहा।

लगभग 100 यूएस डॉलर की लागत में बन रहा यह स्टेडियम, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से विश्व में सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का दर्जा छीन लेगा। हालाँकि यहाँ सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, कबड्डी और कई अन्य खेल भी आयोजित किये जायेंगे।

By Raj Kumar - 13 Feb, 2020

TAGS


RELATED ARTICLE