IPL 2020 : पहली बार 5.7 बिलियन डॉलर पहुंची आईपीएल की ब्रांड वैल्यू

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स इस समय 75 मिलियन डॉलर के साथ सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू वाली फ्रैंचाइजी हैं।

By Raj Kumar - 05 Feb, 2020

ब्रांड फाइनेंस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल का 13 वा सीजन, जो 29 मार्च से शुरू होगा, ब्रांड वैल्यू के मामले में अब तक सबसे बेहतर आईपीएल होगा। ब्रांड्स के एक वित्तीय सर्वे में सामने आया हैं कि इस बार आईपीएल की ब्रांड वैल्यू अब तक की सर्वश्रेष्ठ 5.7 बिलियन डॉलर होगी।

"2019 के टूर्नामेंट का ब्रॉडकास्टिंग समय 330 बिलियन मिनट से भी अधिक था और इस दौरान 300 मिलियन दर्शकों ने सिर्फ 44 दिन के अंतराल में स्ट्रीमिंग सर्विस में लॉग इन किया था। आईपीएल अपने खिलाड़ियों, फ्रेंचाइजी, टीम के प्रायोजकों के लिए उम्मीदों से अधिक साबित हो रहा हैं, और भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दे रहा है," सविओ डिसूजा, जो ब्रांड फाइनेंस के निर्देशक हैं, ने कहा।

आईपीएल विशेषज्ञों के अनुसार, आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी के खिलाफ वित्तीय गड़बड़ी के आरोपों और 2013-14 में फिक्सिंग के आरोपों के बाद लीग की प्रसिद्धि में कमी आई थी लेकिन इसके बावजूद वह फुटबॉल के इंग्लिश प्रीमियर लीग की तरह अपनी ब्रांड वैल्यू बनाने में कामयाब रहा हैं, जो आईपीएल की असल प्रेरणा हैं।

आईपीएल की टॉप पांच टीमों की कुल ब्रांड वैल्यू 321 मिलियन डॉलर हैं, जो इंग्लिश प्रीमियर लीग की ब्रांड वैल्यू (4.2 बिलियन डॉलर) की तुलना में बेहद कम हैं। लेकिन अच्छी बात यह हैं कि आईपीएल की कुल ब्रांड वैल्यू (5.7 बिलियन डॉलर) अब इंग्लिश प्रीमियर लीग की ब्रांड वैल्यू (6.4 बिलियन डॉलर) के बराबर होने वाली हैं।

ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लिश प्रीमियर लीग और ला लीगा जैसे फुटबॉल लीग को इस ब्रांड वैल्यू तक पहुँचने में कई दशकों का समय लगा हैं, जबकि आईपीएल का यह अभी तक सिर्फ 13 वां सीजन होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स, जो आईपीएल के सबसे सफल टीमों में गिनी जाती हैं, ने यह साबित किया हैं कि मैदान पर प्रदर्शन का असर साफ़ तौर पर आपकी ब्रांड वैल्यू पर पड़ता हैं, जिसके कारण यह 8 टीमों में सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू वाली फ्रैंचाइज़ी हैं। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स तीन बार की आईपीएल विजेता हैं और इनकी ब्रांड वैल्यू इस बार 75 मिलियन डॉलर पहुँच गयी हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के बाद इस सूची में कोलकाता नाईट राइडर्स और मुंबई इंडियंस हैं, जिनकी ब्रांड वैल्यू क्रमशः 66.5 मिलियन डॉलर और 65.7 मिलियन डॉलर हो गयी हैं।

By Raj Kumar - 05 Feb, 2020

TAGS


RELATED ARTICLE