विराट कोहली 'Man vs Wild' के एपिसोड में बेयर ग्रिल्स के साथ आयेंगे नजर

विराट कोहली के अलावा 14 पार्ट की इस सीरीज में दीपिका पादुकोण, रजनीकांत और अक्षय कुमार भी नजर आयेंगे।

By Raj Kumar - 31 Jan, 2020

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने गुरुवार को ब्रिटिश वाइल्डलाइफ एडवेंचरर बेयर ग्रिल्स के साथ मैन वर्सेस वाइल्ड के एक एपिसोड की शूटिंग पूरी की। ग्रिल्स सोमवार को यहाँ पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होंने सुपरस्टार रजनीकांत के साथ भी 14 पार्ट की सीरीज के दूसरे और तीसरे एपिसोड की शूटिंग की।

ख़बरों की माने तो इस सीरीज में हमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी नजर आने वाले हैं। विराट कोहली इससे पहले इस तरह के किसी भी शो में नजर नहीं आये हैं। दुनिया के सबसे सफल क्रिकेटर माने जाने वाले विराट कोहली का जंगल और वन्य जीवों के प्रति प्यार किसी से छिपा नहीं हैं और अपने इसी शौक को वह अब बेयर ग्रिल्स के साथ पूरा करते नजर आयेंगे। इसी सीरीज के एक अन्य एपिसोड में दीपिका पादुकोण भी नजर आएँगी।

भारतीय कप्तान विराट कोहली फिलहाल भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर, जहाँ दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही हैं। सीरीज के पहले तीन मुकाबलों में जीत के साथ ही भारतीय टीम इस सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी हैं। सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। टी-20 सीरीज के बाद भारतीय टीम इस दौरे पर वनडे और टेस्ट सीरीज भी खेलेगी।

 

By Raj Kumar - 31 Jan, 2020

TAGS


RELATED ARTICLE