IND v NZ 2020 : व्यस्त कार्यक्रम के बाद भी मंगलवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में पहुंची भारतीय टीम

भारतीय टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज में इस समय 2-0 से आगे चल रही हैं।

By Raj Kumar - 29 Jan, 2020

मंगलवार सुबह भारतीय टीम व्यस्त कार्यक्रम के बाद भी हैमिल्टन में एक वैकल्पिक अभ्यास सत्र में हिस्सा लेती नजर आई। भारतीय टीम ने पिछले तीन सप्ताह में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले दो मुकाबले खेले हैं, जिसकी वजह से यह समझना लाजिमी है कि अधिकतर भारतीय खिलाड़ियों ने इससे अपने कदम पीछे हटा लिए थे, या फिर उन्होंने अपने होटल के जिम में ही पसीना बहाया।

ऐसा कहा जा सकता है कि मैदान पर यह अभ्यास राहत पाने का एक जरिया हो सकता हैं, लेकिन ऐसा नहीं है क्योकि टीम को पहले ही यात्रा के दौरान काफी आराम मिल चुका हैं। यह इस टी-20 सीरीज का अंतिम अभ्यास सत्र था लेकिन टीम का कोई भी खिलाड़ी थका हुआ नजर नहीं आ रहा था। अभ्यास के मुख्य आकर्षण रोहित शर्मा थे, जिन्होंने तीसरे टी-20 से पहले यहाँ लगभग 2:30 घंटे तक अभ्यास किया।

इस सीरीज में पहले से 2-0 की बढ़त हासिल कर चुकी भारतीय टीम के पास तीसरे टी-20 में सीरीज जीतने का एक बड़ा मौका होगा। हालाँकि भले ही भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड दूसरे टी-20 में भारतीय गेंदबाजों का सामना न कर सकी हो, लेकिन वह टी-20 प्रारूप में क्या कर सकते हैं, उन्होंने पहले टी-20 में ही दिखा दिया हैं।

फिलहाल सीरीज के तीसरे मुकाबले की बात करे तो वह बुधवार को हैमिल्टन में खेला जाएगा, जहाँ भारतीय टीम इस सीरीज को जीतने के इरादे से उतरेगी, जबकि न्यूजीलैंड की टीम पूरी कोशिश करेगी की वह इस सीरीज को बचा सके।

the T20I series too played its part,
 
Read more at:
https://mumbaimirror.indiatimes.com/sport/cricket/rest-is-history/articleshow/73712338.cms?utm_source=contentofinterest&utm_medium=text&utm_campaign=cppst
uch rest in these days of non-stop travel-train-play routine
 
Read more at:
https://mumbaimirror.indiatimes.com/sport/cricket/rest-is-history/articleshow/73712338.cms?utm_source=contentofinterest&utm_medium=text&utm_campaign=cppst
By Raj Kumar - 29 Jan, 2020

TAGS


RELATED ARTICLE