विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की कुल संपत्ति का हुआ खुलासा

विराट कोहली ने पिछले वर्ष 2019 में 252.72 करोड़ रुपए और अनुष्का शर्मा 28.67 करोड़ रुपए की कमाई की हैं।

By Raj Kumar - 27 Jan, 2020

इस बात में कोई शक नहीं है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा क्रिकेट की दुनिया के साथ विश्व के सबसे प्रसिद्ध कपल में से एक हैं। कोहली और अनुष्का अपने-अपने क्षेत्रों के दो सबसे बड़े नाम हैं। जहाँ विराट कोहली इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाते हैं तो दूसरी तरफ अनुष्का बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं।

विराट और अनुष्का देश के सबसे अमीर सेलिब्रिटीज में भी शामिल हैं। 2019 में फोर्ब्स द्वारा जारी एक सूची में विराट कोहली पहले स्थान पर और अनुष्का शर्मा 21 वें स्थान पर काबिज थी। हाल ही में जीक्यू इंडिया ने दोनों की कुल नेट वर्थ और कमाई के साधनों का खुलासा किया।

रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली ने पिछले वर्ष 252.72 करोड़ रुपए की कमाई थी और उनकी कुल नेट वर्थ 900 करोड़ रुपए हैं। दूसरी तरफ अनुष्का शर्मा ने पिछले वर्ष 28.67 करोड़ रुपए की कमाई थी और उनकी कुल नेट वर्थ 350 करोड़ रुपए आंकी गयी हैं। कोहली और अनुष्का, दोनों की मिलाकर कुल नेट वर्थ 1200 करोड़ रुपए से भी अधिक हैं।

कमाई के साधनों की बात करे तो विराट कोहली को अपनी कमाई खेल और विज्ञापनों के जरिये ही मिलती हैं। विराट को बीसीसीआई की और से 7 करोड़ रुपए की वार्षिक सैलेरी मिलती है और साथ ही आईपीएल में भी 17 करोड़ के साथ वह सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। कोहली अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा विज्ञापनों के जरिये ही कमाते हैं। कोहली इस समय उबेर, ऑडी, एमआरएफ, मान्यवर और मिन्त्रा जैसी कई बड़ी कम्पनियों के लिए विज्ञापन करते हैं।

दूसरी तरफ अनुष्का की कमाई का अधिकतर हिस्सा फिल्मों की फीस से आता हैं। अनुष्का इस समय हर फिल्म के 13-15 करोड़ लेती हैं और वह अब तक 19 फिल्में कर चुकी हैं। अनुष्का का खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम क्लीन स्टेट फिल्म्स हैं। अनुष्का इस समय मान्यवर, मिन्त्रा, श्याम स्टील, कजारिया, रजनीगंधा, निविया, पेंटीन और गूगल पिक्सल जैसे बड़े ब्रांड्स के लिए विज्ञापनों में भी काम करती हैं।

By Raj Kumar - 27 Jan, 2020

TAGS


RELATED ARTICLE