IND v NZ 2020: कल ऑकलैंड में खेला जाएगा दूसरा टी-20, यहाँ देखें संभावित टीम और प्रीव्यू

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को दोपहर 12:20 बजे से ऑकलैंड में खेला जाएगा।

By Raj Kumar - 25 Jan, 2020

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड में शुक्रवार को खेला गया था, जिसे भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली थी। सीरीज का अगला मुकाबला अब 26 जनवरी को ऑकलैंड में ही खेला जाएगा।

पिछले कुछ मैचों के दौरान भारतीय टीम ने यह साबित किया हैं कि हार्दिक पांड्या और शिखर धवन जैसे अपने बड़े खिलाड़ियों के न होने के बाद भी टीम बेहद संतुलित है, जिसे हराना आसान नहीं हैं। भारत के लिए शीर्ष क्रम में रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली पहले ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि केएल राहुल जरुरत पड़ने पर शीर्ष क्रम के साथ ही निचले क्रम में फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं।

भारत के लिए नंबर चार की परेशानी भी श्रेयस अय्यर के आने के बाद अब हल होती नजर आ रही हैं। अय्यर ने पहले ही मैच में अर्द्धशतक लगाकर जता दिया कि वह इस सीरीज में कितने महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। हालाँकि भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी के लिहाज से यह मैच इतना अच्छा नहीं रहा जिसके कारण वह अपनी गेंदबाजी में बदलाव कर सकते हैं। मैच में शार्दुल ठाकुर टीम के लिए काफी ज्यादा महंगे साबित हुए थे, जिसके बाद नवदीप सैनी को अगले मैच में मौका मिल सकता हैं। साथ ही युज्वेंद्र चहल के स्थान पर भी कुलदीप यादव को मौका मिल सकता हैं।

दूसरी तरफ न्यूजीलैंड टीम की बात करे तो पहले टी-20 के दौरान 200 से अधिक रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद भी टीम के गेंदबाज उसकी रक्षा नहीं कर सके, जिसका सीधा कारण टीम के मुख्य गेंदबाजों का सीरीज के लिए उपलब्ध न होना हैं। पहले मैच के दौरान हमिश बैनेट ने अपना टी-20 डेब्यू किया था, लेकिन वह कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके। इसके अलावा कॉलिन डे ग्रैंडहोम भी मैच में पूरी तरह फ्लॉप नजर आये, जिसके बाद न्यूजीलैंड अब स्कॉट कुग्लिन और डेरिल मिशेल को टीम में मौका दे सकता हैं।

फिलहाल मैच में पिच की बात करे तो यह वही मैदान हैं, जहाँ पहला टी-20 खेला गया था। यह मैदान काफी छोटा हैं, जिसके कारण इसमें रन बनना बेहद आसान है और पिच भी काफी हद तक बल्लेबाजों का ही समर्थन करती हैं। ऐसे में हम एक और हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद कर सकते हैं।

भारत की संभावित टी-20 टीम : रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, रवीन्द्र जडेजा, युज्वेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी।

न्यूजीलैंड की संभावित टी-20 टीम : मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन, रॉस टेलर, टिम सेफर्ट, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, ब्लेयर टिकनेर, टीम साउदी, ईश सोढ़ी, स्कॉट कुग्लिन।

By Raj Kumar - 25 Jan, 2020

TAGS


RELATED ARTICLE