अजित अगरकर ने राष्ट्रिय चयनकर्ता पद के लिए किया आवेदन, चयनकर्ता प्रमुख की दौड़ में सबसे आगे

बीसीसीआई ने चयनकर्ताओं की पोस्ट के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 24 जनवरी रखी थी।

By Raj Kumar - 25 Jan, 2020

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित आगरकर ने शुक्रवार को राष्ट्रिय चयनकर्ता पद के लिए आवेदन किया और अब वह चेयरमैन पद के लिए प्रमुख दावेदार बन गए हैं। अगरकर ने पीटीआई से बात करते हुए स्पष्ठ किया की उन्होंने इस पद के लिए आवेदन किया हैं।

अगरकर , जो पूर्व में मुंबई की वरिष्ठ चयन समिति के चेयरमैन रह चुके हैं, आगरकर चेयरमैन पद के लिए प्रमुख दावेदार हैं क्योंकि नए संविधान में जोनल सिस्टम के प्रावधान नहीं हैं।

बीसीसीआई ने चयनकर्ताओं की पोस्ट के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 24 जनवरी रखी थी, और अभी तक मिले आवेदनों में आगरकर का नाम ही सबसे हाई प्रोफाइल हैं, जिन्होंने भारत के लिए 26 टेस्ट, 191 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलते हुए 349 विकेट लिए हैं।

"अजित के इस दौड़ में शामिल होने से यह और भी दिलचस्प हो गई हैं। वैसे ऐसे लोगों में से हैं, जिन्होंने यहाँ आवेदन करने से पहले बहुत कुछ किया हैं। अगर कोई सोच रहा था कि (लक्ष्मण) शिवरामकृष्णन का चयनकर्ता प्रमुख के तौर पर ऐसे ही चयन हो जायेगा, तो उसे एक बार फिर से सोचने की जरुरत हैं। यह देखना दिलचस्प होगा की कौनसे नामों को शोर्ट लिस्ट किया जाता हैं," बीसीसीआई के अधिकारी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा।

By Raj Kumar - 25 Jan, 2020

TAGS


RELATED ARTICLE