IND v NZ 2020: विराट कोहली ने पहला टी-20 जीतने के बाद भारतीय टीम की तारीफ की

टी-20 सीरीज के पहले मुकाबला को भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत लिया।

By Raj Kumar - 24 Jan, 2020

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को ऑकलैंड में खेला गया जिसे भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत लिया और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।

मैच के बाद कप्तान विराट कोहली भारतीय टीम की तारीफ़ करते नजर आये। कोहली ने एक ट्वीट के जरिये टीम की सराहना करके उनका आत्मविश्वास बढ़ाया। "क्रैकर ऑफ ए गेम! अच्छी जीत लड़कों," विराट कोहली ने भारत की जीत की तस्वीरें पोस्ट करते हुए अपने ट्वीट के कैप्शन में लिखा।

फिलहाल मैच की बात करे तो यहाँ विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 203/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड की और से कप्तान केन विलियमसन (51), कॉलिन मुनरो (59) और रॉस टेलर (54) ने अर्द्धशतकीय पारियां खेली।

जवाब में भारत की और से केएल राहुल ने भारत को जबरदस्त शुरुआत दी। हालाँकि रोहित शर्मा 7 रनों के स्कोर पर आउट हुए लेकिन विराट कोहली ने राहुल के साथ मिलकर पारी को संभाल लिया। राहुल ने मैच में 27 गेंदों में 56 रन बनाए जबकि विराट कोहली 45 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने 29 गेंदों में 58 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 19 ओवर में ही 6 विकेट से जीत दिला दी। सीरीज का अगला मुकाबला अब 26 जनवरी को ऑकलैंड में ही खेला जाएगा।

By Raj Kumar - 24 Jan, 2020

TAGS


RELATED ARTICLE