विराट कोहली द्वारा भारतीय टीम के व्यस्त कार्यक्रम की आलोचना का आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ने किया समर्थन

भारतीय टीम शुक्रवार से अपने न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत करेगी, जहाँ पहला टी-20 मुकाबला ऑकलैंड में खेला जाएगा।

By Raj Kumar - 24 Jan, 2020

पूर्व आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने शुक्रवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली द्वारा व्यस्त कार्यक्रम की आलोचना का समर्थन किया। शुक्ला का यह बयान विराट कोहली के बयान के सिर्फ एक दिन बाद आया, जिसमे कोहली ने व्यस्त कार्यक्रम के कारण टीम को आ रही परेशानियों के बारे में बात की थी। हाल ही में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज समाप्त होने के एक दिन बाद ही न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना होना पड़ा था।

"अब हम उस स्थिति के निकट पहुंच रहे हैं कि सीधे स्टेडियम पर लैंडिंग करके खेलना होगा। कार्यक्रम इतना व्यस्त हो गया है लेकिन इतनी यात्रा करके अलग टाइम जोन वाले देश में आकर तुरंत ढल जाना आसान नहीं होता," विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा।

राजीव शुक्ला ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्वीट किया और बीसीसीआई को टैग करते हुए "मैं विराट कोहली की बात से सहमत हूँ कि कार्यक्रम बहुत ज्यादा व्यस्त हैं। यहाँ एक के बाद एक मैच और सीरीज नहीं होनी चाहिए और खिलाड़ियों को भी आराम मिलना चाहिए, ताकि वह परिस्थितियों में ढल सके। सीओए को कार्यक्रम बनाने से पहले इसे दिमाग में रखना चाहिए था," लिखा।

भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहाँ वह सबसे पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेंगे। सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को ऑकलैंड में खेला जाएगा।

By Raj Kumar - 24 Jan, 2020

TAGS


RELATED ARTICLE