इरफान पठान को संन्यास के बाद फैन से मिला ये खास संदेश

इरफ़ान पठान ने 4 जनवरी को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी थी।

By Raj Kumar - 14 Jan, 2020

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने कुछ दिनों पहले ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया है। भारत के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में गिने जाने वाले इरफ़ान की उम्र संन्यास के समय सिर्फ 35 वर्ष थी। संन्यास के एक सप्ताह बाद ही इरफान ने खुलासा किया कि उन्हें एक फैन्स से बेहद ही ख़ास दिल को छू जाने वाला संदेश मिला था। इरफ़ान ने इस संदेश की एक तस्वीर को इन्स्टाग्राम स्टोरी पर अपने अन्य फैंस के साथ साझा किया।

"आप ऐसे गेंदबाज थे जिनको मैंने बड़े होते हुए देखा था। मेरे लिए तुम इस दुनिया में सबसे अच्छे थे और अब भी हो," फैन ने अपने संदेश में लिखा।

"आईसीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिलने से लेकर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने तक। जस्टिन लैंगर से छुटकारा पाने के लिए वह 144 की रफ़्तार की अन्दर स्विंग होती योर्कर। मैंने आपके साथ हर पल को जिया है और इसका लुत्फ़ उठाया है, जब आप मैदान पर थे। आपका रिटायरमेंट देखकर मेरा दिल पसीज गया। मेरा बचपन अब (आधिकारिक) तौर पर समाप्त हो गया है।"

"आपका धन्यवाद उन सभी चीजों के लिए, जो आपन मुझे, भारत को और विश्व को दी है। आप हमेशा मेरे लिए बेस्ट रहेंगे। धन्यवाद इरफान," फैन ने अपने संदेश में लिखा।

इरफान ने भी अपने फैन को जवाब देते हुए "धन्यवाद  दोस्त। आपको अपने करियर के लिए शुभकामनाएं।"

By Raj Kumar - 14 Jan, 2020

TAGS


RELATED ARTICLE