बेहतरीन क्रिकेटर होने के साथ ही बहुत अच्छे स्पीकर भी हैं राहुल द्रविड़

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ आज अपना 47 वां जन्मदिन मना रहे है।

By Raj Kumar - 11 Jan, 2020

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे है। द्रविड़ को हमेशा एक महान क्रिकेटर के तौर पर ही देखा गया है जो इस समय एनसीए प्रमुख की भूमिका निभा रहे है। हालाँकि बहुत ही कम लोगों को ये बात मालूम है की द्रविड़ एक महान क्रिकेटर होने के साथ ही एक बहुत अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर भी है, जिसका असर उनके साथ तैयारी कर रहे युवा खिलाड़ियों पर साफ़ नजर आता है।

"क्रिकेट में मैं अच्छा हूँ, वैसे ही जैसे बाकी लोग दूसरी चीजों में अच्छे होते है। जो बात लकी है वो ये की क्रिकेट को खूब पब्लिसिटी मिलती है।"

"आप बदला लेने के लिए नहीं खेलते, बल्कि सम्मान और गर्व के लिए खेलते है।"

"मैं भी भारत के किसी आम लड़के की तरह था, जो देश के लिए खेलना चाहता था। लेकिन मैंने कभी भी मेरे इस सफ़र के इतने शानदार और लंबे होने के बारे में नहीं सोचा था। कोई भी सपना अकेले पूरा नहीं हो पाता।"

"मैं जैसा हूँ, वैसा दिखता हूँ। मैंने अपने बारे में जानबूझकर कोई इमेज नहीं बनाई है।"

"मुझे लगता है की हम टैलेंट को गलत तरीके से पहचानते है। हम एक टैलेंट को किस तरीके से देखते है? मैंने भी यही गलतियां की हैं। हम लोगों के क्रिकेट बॉल को हिट करने के तरीके को देखकर उनका टैलेंट जज करते हैं। टाइमिंग और क्लास, हम टैलेंट खोजते वक्त सिर्फ यही देखतें हैं। दृढ़ संकल्प, साहस, अनुशासन, स्वभाव जैसी चीजें भी टैलेंट होती है," द्रविड़ के कुछ सर्वश्रेष्ठ शब्दों में से एक है।

द्रविड़ दुनिया के उन कुछ खिलाड़ियों में शामिल है, जिन्होंने वनडे और टेस्ट, दोनों प्रारूपों में दस हजार से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाए है। द्रविड़ के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 24208 रन दर्ज है और वह दुनिया के छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है।

By Raj Kumar - 11 Jan, 2020

TAGS


RELATED ARTICLE